मथुरा में फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, वर्दी पहनकर शराब के ठेके पर वसूली करते पकड़ाया

Fake CBI officer arrested in Mathura
Fake CBI officer arrested in Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने एक ऐसे फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो लोगों को ठग रहा था. जी हां, पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी करने वाले फर्जी सीबीआई अफसर को वृंदावन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके कब्जे से पुलिस को नेम प्लेट लगी वर्दी, जूते और फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ हैं. जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद कोर्ट के सामने पेश किया गया है.
जानकारी के अनुसार के पिछले कुछ दिनों से वृंदावन को सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति प्राइवेट टैक्सी कर पुलिस की वर्दी पहनकर शराब के ठेकों के आस-पास शराब पीने वालों से अवैध वसूली कर रहा है. यह वर्दीधारी अफसर खुद को सीबीआई का बड़ा अधिकारी बता रहा था. रात करीब 12 बजकर 35 मिनट पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह व्यक्ति केशीघाट के पास खड़ा है.
फर्जी आईडी कार्ड बरामद
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि फर्जी सीबीआई अधिकारी किसी को अपने जाल में फंसाने की फिराक में है. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो फर्जी अधिकारी ने तुरंत वहां से भागने की कोशिश की. पुलिस ने ठग करने वाले फर्जी अधिकारी को भागते हुए देखा तो तुरंत उसे पकड़ लिया. पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सिद्धार्थ चक्रवती पुत्र कन्हैयालाल निवासी बक्शी नगर कालोनी चंदन नगर जिला हुबली बताया है.
पुलिस ने फर्जी अधिकारी के पास से नेम प्लेट लगी पुलिस की वर्दी, कैप, जूता और फर्जी सीबीआई अफसर का आईकार्ड बरामद हुआ है. जिसे आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.
शराब पीने वालों से करता था वसूली
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति पुलिस का भय दिखाकर शराब के ठेकों के पास शराब का सेवन करने वाले लोगों से अवैध वसूली करता था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से पुलिस की वर्दी जूता, कैप व फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है.