7.23 crore voters of Bihar expressed full confidence by participating in the SIR process
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

बिहार के 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर प्रक्रिया में हिस्सा लेकर जताया पूरा भरोसा

7.23 crore voters of Bihar expressed full confidence by participating in the SIR process

7.23 crore voters of Bihar expressed full confidence by participating in the SIR process

7.23 crore voters of Bihar expressed full confidence by participating in the SIR process- पटना। बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में राज्य के 7.23 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया और एसआईआर पर भरोसा जताया। एसआईआर में अब तक बिहार के 99.86 प्रतिशत मतदाता कवर किए जा चुके हैं। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, एसआईआर में 7.23 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म प्राप्त और डिजिटाइज्ड हो चुके हैं। इन सभी मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल होंगे। बाकी मतदाताओं के फॉर्म भी बीएलओ की रिपोर्ट के साथ डिजिटाइज्ड होने का काम 1 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। 

फॉर्म न भरने वालों, मृतकों व स्थायी रूप से प्रवास कर चुके लोगों की लिस्ट भी सभी 12 राजनीतिक दलों से 20 जुलाई को साझा की जा चुकी है, ताकि किसी भी त्रुटि को 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में सुधारा जा सके। राजनीतिक दलों में बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन), राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास), नेशनल पीपुल्स पार्टी और आम आदमी पार्टी शामिल हैं। 

एसआईआर में 24 जून से लेकर अब तक करीब 22 लाख मृतक मिले। करीब 7 लाख मतदाताओं के वोट एक से ज्यादा जगह पाए गए हैं। करीब 35 लाख मतदाता या तो स्थायी रूप से प्रवास कर चुके या उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। करीब 1.2 लाख मतदाताओं के गणना फॉर्म अभी वापस नहीं मिले हैं।

बिहार एसआईआर के प्रथम चरण को अभी तक सफल बनाने का श्रेय बीएलओ और वॉलंटियर्स, सभी 12 राजनीतिक दलों, उनके 38 जिलों के प्रेसिडेंट्स, और उनके द्वारा नामित किए गए 1.60 लाख बीएलए को जाता है।

एसआईआर ऑर्डर के अनुरूप, 1 अगस्त से 1 सितंबर तक कोई भी निर्वाचक या राजनीतिक दल, किसी योग्य मतदाता का नाम छूटने पर या अयोग्य मतदाता का नाम शामिल होने पर ईआरओ को फॉर्म भरकर दावे और आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।