मोहाली SSP ऑफिस के पास दिनदहाड़े मर्डर; बदमाशों ने युवक पर दनादन बरसाईं गोलियां, करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग करने की खबर
Mohali Youth Murder Near SSP Office Crime Breaking News
Mohali Murder News: पंजाब में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं की उनमें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। मोहाली SSP ऑफिस के पास एक युवक का दिनदहाड़े मर्डर हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक पर आए 2 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं मारे गए युवक की पहचान गुरविंदर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गुरविंदर अपनी पत्नी के साथ i20 कार में आया था। इसी बीच बदमाशों ने उस पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गुरविंदर की सिर में कई गोलियां लगीं। जिससे उसकी मौत हो गई।

करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग करने की खबर
बताया जाता है कि बदमाशों ने गुरविंदर पर करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग की। जिससे लगता है कि बदमाश गुरविंदर को मारने में थोड़ी सी भी कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। वहीं यह जानकारी मिल रही है कि बदमाश पहले से रेकी करके बैठे हुए थे। जैसे ही गुरविंदर आया। बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि गुरविंदर की पत्नी इस हमले में बाल-बाल बची है। जिसे पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। चश्मदीद पत्नी से इस वारदात के बारे में पूछताक्ष की जा रही है।
.jpg)
आपसी रंजिश या कोई और कारण रहा
मोहाली पुलिस ने गुरविंदर के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस वारदात के बाद मोहाली में नाकाबंदी कर दी गई है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं पुलिस यह पता लगा रही है की मर्डर की यह वारदात आपसी रंजिश-गैंगवार में की गई है या कोई और कारण रहा है। इसके साथ ही पुलिस गुरविंदर के भी आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। मोहाली पुलिस का कहना है कि इस वारदात के लिए जल्द ही आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मोहाली SSP ऑफिस के पास मर्डर चौंकाने वाला
बेहद हैरानी की बात है की मोहाली SSP ऑफिस के पास दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया और एक युवक को तसल्ली से मौत के घाट उतारा गया। मतलब बादमाशों में कतई यह डर नहीं था की वे SSP दफ्तर के पास वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि यहीं SSP ऑफिस के साथ ही कोर्ट कॉम्प्लेक्स और डीसी ऑफिस भी है। इलाके के लोग दिनदहाड़े इस वारदात से बहुत सहम गए हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
.jpg)
.jpg)