चंडीगढ़ गोल्फ क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष मेजर आर.एस. विर्क (लाली)ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
Newly Elected President of the Chandigarh Golf Club
चंडीगढ़: चंडीगढ़ गोल्फ क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष मेजर आर.एस. विर्क (लाली)ने अपने सहयोगियों करण गिलहोत्रा, अमरबीर सिंह लहल और एनपीएस औलख सिंह (आईपीएस) के साथ पंजाब के माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
भेंट के दौरान मेजर विर्क ने गोल्फ खेल के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने चंडीगढ़ गोल्फ क्लब समुदाय को और सशक्त बनाने, युवा गोल्फ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने तथा खेल भावना और अनुशासन को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने क्लब के स्टाफ सदस्यों और कैडीज़ के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में भी कार्य करने की बात कही।
राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं तथा समाज में नेतृत्व, अनुशासन और सकारात्मक मूल्यों के विकास में खेलों की भूमिका को रेखांकित किया।