हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक कुमार रॉय DG जेल बनाए गए, 1 ही महीने के अंदर दूसरी बार ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें

Haryana Two IPS Officers Transfers List CM Nayab Saini Government
Haryana IPS Transfers: हरियाणा पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। अब 2 IPS अफसर इधर से उधर किए गए हैं। राज्य सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस आलोक कुमार रॉय को DG जेल नियुक्त किया है। यह चार्ज 1989 बैच के आईपीएस मुहम्मद अकील से वापस लिया गया है। अब मुहम्मद अकील को आलोक कुमार रॉय की जगह कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स एंड सिविल डिफेंस की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। नीचे आप ऑर्डर की कॉपी देख सकते हैं।