हरियाणा में स्कूल होंगे बंद; गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना, डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर
Haryana Schools Closed Notification Due To Severe Air Pollution Level
Haryana Schools Closed: दिल्ली और एनसीआर इलाकों में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति और ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू होने के बाद हरियाणा में 5वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद किया जा सकता है। दरअसल, हरियाणा सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक अधिसूचना जारी कर एनसीआर रीज़न के सभी डिप्टी कमिश्नरों को कहा है कि वह अपने क्षेत्र में हालात अनुसार 5वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला ले सकते हैं। यानि एनसीआर रीज़न के सभी डिप्टी कमिश्नरों को स्कूलों को बंद करने की पावर सौंप दी गई है।
ऑनलाइन क्लासेज लगवाई जाएं
शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते डिप्टी कमिश्नर अपने क्षेत्र में मौजूदा स्थिति का आकलन करें और इस आकलन के आधार पर छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा 5 तक फिजिकल कक्षाएं बंद करने का निर्णय लें और संभव हो तो छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में ऑनलाइन क्लासेज संचालित कारवाई जाएं। वहीं शिक्षा निदेशालय ने आगे कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार होने और AQI स्तर के सामान्य होने तक इसी स्थिति में स्कूलों को रखा जाना चाहिए।
