Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर; सरकार ने स्कूलों को लेकर लिया बड़ा फैसला, GRAP-3 की पाबंदियां लागू

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर; सरकार ने स्कूलों को लेकर लिया बड़ा फैसला, अब GRAP-3 की पाबंदियों को किया गया लागू

Delhi Air Pollution Level Severe AQI Crosses 400 Schools Online Class

Delhi Air Pollution Level Severe AQI Crosses 400 Schools Online Class

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में लोग शुद्ध और साफ हवा को तरस रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी सर्दी आने के साथ दिल्ली वायु प्रदूषण की चपेट में है। वायुमंडल में धुंध की परत छाई हुई देखी जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली में वायु प्रदूषण का यह बेहद गंभीर स्तर है। यानि प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि, खराब हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लग गई है।

दरअसल बढ़ते प्रदूषण से वायु गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि, दिल्ली की हवा दम घोंटू हवा में तब्दील होती जा रही है। हाल ही के दिनों में लोगों ने सरकार का ध्यान इस ओर खींचने के लिए प्रदर्शन भी किया था। दिल्ली के लोगों का कहना है कि हम हर बार प्रदूषण के जहर से जूझते हुए परेशान आ गए हैं। हम यह कब तक झेलेंगे। लोगों का कहना है कि गंभीर वायु प्रदूषण से बीमार, बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। हालांकि बच्चों का स्वास्थ्य न बिगड़े, इसके लिए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का फैसला लिया है।

दिल्ली सरकार के अनुसार जब तक वायु प्रदूषण की स्थिति ठीक नहीं हो जाती तब तक दिल्ली में 5वीं क्लास तक के सभी प्राइमरी स्कूल ऑनलाइन मोड में चलाये जाएंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी दी है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लास होगी। यानि स्टूडेंट्स को स्कूल नहीं जाना होगा। दिल्ली सरकार के अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल स्टूडेंट्स को उनके घर से ही ऑनलाइन क्लास में शामिल करेंगे।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में GRAP III लागू कर दिया गया है। इसके नियमों का पालन किया जाएगा। कल से स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर कर दिया जाएगा यानि ऑनलाइन क्लास चलेगी। सीएम ने कहा कि प्रदूषण पर दिल्ली के आसपास के शहरों का बहुत ज्यादा असर रहता है। पानी का छिड़काव किया जा रहा है। हर प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है। जहां गंदगी थी उन सबकी सफाई की जा रही है। दिल्ली में हर चीज को पहले से बेहतरी की ओर ले जाया जा रहा है। हर काम को प्लान कर किया जा रहा है।"

वहीं दिल्ली मंत्री आशीष सूद ने कहा ,"दिल्ली में प्रदूषण के कारक के तौर पर आस-पास के राज्यों में पराली जलना है, आस-पास के राज्यों में घट रही घटनाएं और वायु परिवर्तन भी है। इसके साथ-साथ दिल्ली का धूल प्रदूषण और वाहन ट्रैफिक इन सब विषयों पर बैठक में गहराई से चर्चा हुई है। हमारी सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि हम प्रदूषण को आने वाले समय में रोके। GRAP III लागू करने के साथ ही प्राथमिक कक्षाएं हाइब्रिड मोड में करने का प्रावधान है इस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 की पाबंदियां लागू

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) का कहना है, "वायु गुणवत्ता के मौजूदा रुझान को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली समेत पूरे NCR में तत्काल प्रभाव से GRAP के तीसरे चरण ('गंभीर' वायु गुणवत्ता (दिल्ली AQI 401-450 के बीच) को लागू करने का फैसला किया गया है। यह दिल्ली- NCR में पहले से लागू मौजूदा GRAP के चरण I और II के तहत की गई कार्रवाइयों और पाबंदियों के अतिरिक्त है।"

GRAP-3 लागू होने से कौन सी पाबंदियां रहेंगी

वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी की GRAP को तैयार किया गया है। GRAP लागू करने का मकसद प्रदूषण के स्तर को कम करना है। वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए इसके अलग-अलग चरण लागू किए जाते हैं। दिल्ली की एयर क्वालिटी काफी खराब स्तर पर पहुंचने और GRAP-3 लागू होने से इमारतों और सड़कों के निर्माण और तोडफोड़ से संबंधित काम प्रदूषण नियंत्रण में आने तक पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं खनन-पत्थरों की कटिंग और धूल फैलाने से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियां ठप रहेंगी।

दरअसल, GRAP 3 के लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी जाती है। साथ ही साथ तोड़फोड़ और प्रदूषण संबंधी गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाती है। GRAP 3 के लागू होने के वजह से दिल्ली में अन्य राज्यों से आने वाली सभी अंतरराज्यी बसों, बीएस- 6 डीजल बसों को छोड़कर अन्य कई तरह के वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पर बैन लगा दिया जाता है। हालांकि, जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों पर कोई असर नहीं पड़ता है। फिलहाल, पाबंदियों से दिल्ली में कई जरूरी वस्तुओं की सप्लाई पर पड़ सकता है। माना जा रहा है कि, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ राजधानी पर प्रदूषण की मार और बढ़ सकती है।