Haryana IAS: हरियाणा में IAS अफसरों के तबादले; पंचकूला सहित इन जिलों के DC बदले, IAS बने मुनीष नागपाल को जिले की कमान

हरियाणा में IAS अफसरों के तबादले; पंचकूला सहित इन जिलों के DC बदले, HCS से IAS बने मुनीष नागपाल को जिले की कमान

Haryana IAS Transfers DCs of These Districts Changed Munish Nagpal New DC

Haryana IAS Transfers DCs of These Districts Changed Munish Nagpal New DC

Haryana IAS Transfers: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कई आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। उन्हें अब नया चार्ज सौंपा गया है। इस कड़ी में पंचकूला, फतेहाबाद, चरखी-दादरी जैसे 3 जिलों के डिप्टी कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं। HCS से IAS बनाए गए सतपाल शर्मा को अब पंचकूला का नया डीसी बनाया गया है। वह मौजूदा डिप्टी कमिश्नर मोनिका गुप्ता की जगह लेंगे। इससे पहले सतपाल शर्मा प्रशासक (हेडक्वार्टर) HSVP पंचकूला का कार्यभार संभाल रहे हैं। उन्होंने अन्य विभागों में भी अहम पदों पर काम किया है।

HCS से IAS बने मुनीष नागपाल को बनाया DC

वहीं HCS से IAS बने मुनीष नागपाल को लेकर दैनिक अर्थ प्रकाश द्वारा गत दिनों चलाई गई खबर पर मुहर लग गई है। अर्थ प्रकाश ने आपको सूत्रों के हवाले से अवगत कराया था कि IAS बनाए गए मुनीष नागपाल को किसी जिले की कमान दी जा सकती है यानि वह डिप्टी कमिश्नर बनाए जा सकते हैं। खबर सच साबित हुई और अब सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें चरखी-दादरी का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। अभी वह ADC भिवानी का कार्यभार संभाल रहे हैं।

देखिए आदेश

Haryana IAS Transfers DCs of These Districts Changed Munish Nagpal New DC

Haryana IAS Transfers DCs of These Districts Changed Munish Nagpal New DC

Haryana IAS Transfers DCs of These Districts Changed Munish Nagpal New DC
Caption