Haryana Officers: हरियाणा में HCS से IAS बने अफसरों को नई पोस्टिंग आज! ADC मुनीष नागपाल को मिल सकती जिले की जिम्मेदारी

हरियाणा में HCS से IAS बने अफसरों को नई पोस्टिंग आज! ADC मुनीष नागपाल को मिल सकती जिले की जिम्मेदारी, पढ़ें खबर

Haryana HCS To IAS Promoted Officers Posting Order Today News

Haryana HCS To IAS Promoted Officers Posting Order Today News

Haryana IAS Officers: हरियाणा के 15 HCS अधिकारियों को हाल ही में प्रमोट कर IAS बनाया गया था। जहां अब आईएएस बने इन अधिकारियों की नई पोस्टिंग को लेकर हलचल तेज है। दरअसल IAS पैनल में प्रमोशन होने के बाद इन्हें बतौर आईएएस पहली पोस्टिंग मिलनी है। ऐसे में उक्त अधिकारियों के बीच पोस्टिंग को लेकर कयासबाजी का माहौल देखा जा रहा है। इधर सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि संभवता आज देर शाम या रात तक इन अधिकारियों की पोस्टिंग का आदेश जारी किया जा सकता है।

ADC मुनीष नागपाल को जिले की जिम्मेदारी?

माना जा रहा है कि, आईएएस बनाए गए 15 अधिकारियों में से मुनीष नागपाल व सतपाल शर्मा को किसी जिले की जिम्मेदारी दी जा सकती है, हालांकि औद्योगिक विभाग में कार्यरत सतपाल शर्मा के बारे में खबर यह भी है कि औद्योगिक विभाग के प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने फिलहाल उन्हें उपरोक्त विभाग में ही बनाए रखने की इच्छा सरकार से जाहिर की है। जहां ये हो सकता है कि सतपाल शर्मा को औद्योगिक विभाग में ही कोई और चार्ज दे दिया जाए। वहीं दूसरी तरफ मुनीष नागपाल इस समय भिवानी के ADC हैं।

DC बनाए जा सकते मुनीष नागपाल?

अर्थ प्रकाश के सूत्रों से पता चला है कि भिवानी ADC पद पर कार्यरत मुनीश नागपाल को किसी जिले के DC के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी आधिकारिक पुष्टि सरकारी आदेश जारी होने के बाद ही हो पाएगी। पोस्टिंग को लेकर आदेश आज इसलिए भी जारी हो सकता है क्योंकि मुख्यमंत्री नायब सैनी कल से 3 दिन के दौरे पर दुबई जा रहे हैं। इसलिए संभव है कि आज शाम तक पोस्टिंग आदेश को अंतिम रूप दे दिया जाये। आईएएस बने अधिकारी भी अपनी पोस्टिंग को लेकर प्रतीक्षारत हैं।

4 अगस्त को प्रमोशन की अधिसूचना आई

हरियाणा के 15 HCS अधिकारियों को प्रमोट कर IAS बनाने की अधिसूचना 4 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद HCS अधिकारियों को को आईएएस प्रमोट किया गया था। काफी लंबे समय से HCS अधिकारियों के IAS पैनल में प्रमोशन को लेकर प्रक्रिया चल रही थी। हालांकि, हरियाणा सरकार ने 27 HCS अधिकारियों की लिस्ट केंद्र को दी थी, जिन्हें IAS बनाया जाना था। लेकिन केंद्र ने उनमें से 15 अधिकारियों को ही IAS प्रमोट किया। बाकी 12 अधिकारी होल्ड पर रखे गए।

HCS अधिकारी जो IAS बने हैं

हरियाणा सिविल सेवा (HCS) के जो 15 अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोट हुए हैं। उनमें विवेक पदम सिंह, मुनीश नागपाल, महेन्द्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार -1, वर्षा खनग्वाल, वीरेन्द्र सिंह सेहरावत, सतेंद्र दुहनम, नीता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिंह, योगेश कुमार, वंदना दिसौदिया, जयदीप कुमार, संवर्तक सिंह खनग्वाल जैसे अधिकारी (IAS Promoted Officers) शामिल हैं।