Female Teacher Gang Rape: हैवानियत! गुरुग्राम में महिला टीचर से गैंगरेप; दोस्त ने खुद रेप कर अपने दोस्तों से रेप कराया

हैवानियत! गुरुग्राम में महिला टीचर से गैंगरेप; दोस्त ने खुद रेप कर अपने दोस्तों से रेप कराया, 4 युवकों ने दरिंदगी की, सभी गिरफ्तार

Haryana Gurugram Female Teacher Gang Rape Crime News

Haryana Gurugram Female Teacher Gang Rape Crime News

Female Teacher Gang Rape: आज के समय में जिस्म नोचने के लिए हैवान घात लगाए बैठे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में करीब 30 साल की एक महिला टीचर के साथ हैवानियत की हद पार कर दी गई। 4 युवकों ने महिला टीचर के साथ बारी-बारी रेप किया। गनीमत यह रही कि गैंगरेप की इस घटना में पीड़िता किसी तरह दरिंदों के चंगुल से जिंदा बच पाई और अपने घर पहुंची। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत देते हुए अपनी सारी आपबीती बताई। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की।

ICU में विदेशी युवती से रेप; गोवा में डॉक्टर का शर्मनाक कांड, इलाज के दौरान जांच के बहाने दरिंदगी, पीड़िता बोली- गाउन उठाया और...

गैंगरेप के सभी चारो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आगामी कार्रवाई के साथ पीड़िता का मेडिकल कराया है और साथ ही चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगरेप में शामिल चारो युवकों के नाम गौरव, नीरज, अभिषेक और योगी हैं। ये आरोपी युवक आपस में दोस्त हैं और कोई जिम ट्रेनर है तो कोई और कुछ काम करता है। आरोपियों में 2 हरियाणा के ही रहने वाले बताए जाते हैं, जबकि 2 आरोपियों में एक हिमाचल से है और एक उत्तर प्रदेश से। वहीं पीड़िता गुरुग्राम के नामी निजी स्कूल में टीचर है और काफी समय से पढ़ा रही है।

10 साल की बच्ची का रेप कर गला काटा; महाराष्ट्र में रोंगटे खड़े करने वाली हैवानियत, दरिंदे ने हत्या कर शव छठी मंजिल से नीचे फेंका

दोस्त ने खुद रेप कर अपने दोस्तों से रेप कराया

जानकारी यह भी सामने आई है कि महिला टीचर को उसके दोस्त ने ही धोखा दिया। शुरुवाती जांच में यह पता चला है कि पीड़िता और आरोपी गौरव के बीच पहले से जान-पहचान थी और दोनों दोस्त थे। दोनों किसी पार्टी के दौरान मिले थे और फिर दोनों में बातचीत होनी शुरू हो गई थी। लेकिन पीड़िता शायद यह नहीं जानती थी कि जिसे वह दोस्त बना रही है वो एक दिन उसकी इज्जत का दुश्मन बन जाएगा।

बताया जाता है कि बीते 1 अक्टूबर को पीड़िता किसी पार्टी में गई हुई थी और वह जब वहां से घर वापस लौट रही थी तो तभी देर रात गौरव ने उसे साउथ सिटी इलाके में बुलाया। दोस्त का भरोसा करके वह चली गई। लेकिन यहां पहुंचने के बाद गौरव ने उसके भरोसे को तोड़ दिया और उसके साथ जबरन रेप किया। और यही नहीं खुद तो रेप किया ही साथ ही अपने दोस्तों नीरज, अभिषेक और योगी को भी बुला लिया. जिसके बाद उन तीनों ने भी पीड़िता के साथ बारी-बारी से घिनौना काम किया।

दरिंदगी! स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से रेप; चालक ने ही हवस का शिकार बनाया, घर पहुंची तो मां के सामने बिलख उठी, तब हुआ खुलासा