दरिंदगी! स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से रेप; चालक ने ही हवस का शिकार बनाया, घर पहुंची तो मां के सामने बिलख उठी, तब हुआ खुलासा

Lucknow 4 Years Child Girl Rape In School Van Crime News Latest
Lucknow Child Girl Rape: आज के दौर में लोग इंसान से हैवान बनते जा रहे हैं। हवस की आग में लोग इस कदर जले हुए हैं कि छोटी मासूम बच्चियों को भी अपनी वहशत का शिकार बनाने पर उतारू हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहद शर्मनाक और घिनौनी घटना सामने आई है। यह घटना हैरान करती है। दरअसल, यहां 4 साल की एक मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया। स्कूल वैन में बच्ची के साथ रेप किया गया। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने के आरोप में वैन के चालक को गिरफ्तार किया है।
घर पहुंची तो मां के सामने बिलख उठी
रेप की इस घटना में बस गनीमत यह रही कि, बच्ची की जान सेफ रही और वह अपने घर पहुंच पाई। बताया जाता है कि, बच्ची से दरिंदगी की यह घटना 14 जुलाई की है। बच्ची रोज स्कूल जाकर सामान्य रूप से घर लौटती थी। स्कूल से लौटने पर घर पर हंसते-खेलते दिखती थी। लेकिन उस दिन जब वह घर लौटी तो उसकी हालत बिलकुल ठीक नहीं थी। जब वह मां के सामने आई तो बिलखने लगी। हालांकि, बच्ची को इतनी समझ नहीं थी कि वह पूरी बात को साफ-साफ कह सके। लेकिन उसने इशारे से मां को सब बताया। जिसके बाद मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।
इधर इस घटना का खुलासा होने के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच चुका था। बताया जाता है कि परिजन जब इस घटना को लेकर शिकायत करने स्कूल प्रबंधक से मिलने पहुंचे तो प्रबन्धक ने मामले को दबाने के लिए कहा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने स्कूल प्रबंधक घटना को दबाने और स्कूल वैन के चालक के खिलाफ रेप की घटना को अंजाम देने की शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान आरिफ़ के रूप में हुई है।