पति की हत्या कर पत्नी फरार; सोनीपत में सनसनीखेज कांड, अवैध संबंध के चलते मौत के घाट उतारा, बेड पर इस हालत में पड़ा था शव
Haryana Sonipat Wife Kills Husband Crime Breaking News
Sonipat Wife Kills Husband: पत्नियां तो इस समय मौत का तांडव कर रहीं हैं। देश में एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे मामलों में कई पति अब तक हत्या की भेंट चढ़ चुके हैं। इसी कड़ी में अब हरियाणा के सोनीपत से एक मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी अपने पति की हत्या कर फरार हो गई। ये सनसनीखेज घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। पत्नी की तलाश जारी है। पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान दर्ज किए हैं।
अवैध संबंध के चलते मौत के घाट उतारा
मृतक की पहचान रामकिशन के रूप में बताई जा रही है। बताया जाता है कि रामकिशन और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध के चलते आपसी कलह होती रहती थी। आरोप है कि पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध था। जिसके चलते पत्नी ने रामकिशन को रास्ते से हटाया और इसके बाद फरार हो गई। आरोपी पत्नी ने रामकिशन का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतारा। इस घटना से पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। वहीं मंगलवार सुबह कमरे में बेड पर रामकिशन का शव पड़ा पाया गया। उसके ऊपर कंबल पड़ा हुआ था। जबकि मौके पर पत्नी की मौजूदगी नहीं थी।
ज्ञात रहे कि एक दिन पहले ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया था। यहां लाडवा इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या की थी. शख्स ने बेल्ट से पत्नी का गला घोंटा और उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शख्स यहीं नहीं रुका और उसने अपनी भी जान दे दी। पत्नी की हत्या के बाद उसने एक गहरे तालाब में छलांग लगा दी थी। बाद में पुलिस ने तालाब से उसका शव बरामद कर लिया था। यह पूरी घटना पत्नी के मोबाइल पर किसी बाहरी कॉल के बार-बार आने पर हुई।