आपदा प्रबंधन को लेकर एनसीसी ने लगाया कैंप
The NCC Organized a Camp on Disaster Management
एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन का मिला प्रशिक्षण
कर्नल एसके कौशिक ने की कैंप की अध्यक्षता
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: The NCC Organized a Camp on Disaster Management: 5 हरियाणा बटालियन एनसीसी और जिला आपदा प्रबंधन टीम (गुरुग्राम) द्वारा जसाना स्थित अरावली कॉलेज एंड मैनेजमेंट में आपदा प्रबंधन व्यवहारिक प्रशिक्षण कैंप के तहत सभी सीनियर विंग और सीनियर डिवीजन को शारीरिक प्रशिक्षण, फायरिंग अवस्था का प्रशिक्षण दिया गया। कैंप की अध्यक्षता कमांडेंट कर्नल एसके कौशिक ने की।
संयुक्त टीम में आपदा प्रबंधन डिप्टी कमिश्नर (सिविल डिफेंस) सृष्टि व पीओ पूनम दहिया ने कैडेट्स को आपदा प्रबंधन की बुनियादी अवधारणाओं से अवगत कराया। तथा उपाय व तैयारी करने सहित प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के बारे में जानकारी दी। इसका उद्देश्य युवाओं को आपदा की स्थिति में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना था। कैंप में कैडेट्स को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से आपदाओं के प्रभाव, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से समझाया गया।