एचटेट-2025: आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त: करीब 2 लाख अभ्यर्थियों ने किया पंजीकरण, 17–18 जनवरी को होगी परीक्षा
- By Gaurav --
- Tuesday, 06 Jan, 2026
HTET-2025: Application deadline ends: Nearly 2 lakh candidates have registered
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रविवार आधी रात को समाप्त हो गई। इस बार परीक्षा के लिए करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
बोर्ड के अनुसार, अभ्यर्थियों को आवेदन में हुई किसी भी त्रुटि को सुधारने का अवसर 6 जनवरी (मंगलवार) तक दिया गया है। इसके बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। एचटेट-2025 की परीक्षा 17 और 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
पिछले एचटेट से कम रहे आवेदन
गौरतलब है कि एचटेट-2024, जिसकी परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की गई थी, उसमें तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उस परीक्षा में ग्रेस मार्क्स देने के बावजूद केवल 47 हजार परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए थे।
इस तुलना में इस बार एचटेट-2025 के लिए आवेदकों की संख्या कम रही है।
परीक्षा की तैयारियां तेज
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों का गठन, पर्यवेक्षकों और केंद्र अधीक्षकों की नियुक्ति का कार्य तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही बोर्ड मुख्यालय में एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।
परीक्षा के दौरान मुख्यालय से ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लाइव निगरानी की जाएगी, ताकि परीक्षा को पारदर्शी और नकल-रहित तरीके से संपन्न कराया जा सके।
बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं और अभ्यर्थियों को समय से पहले अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेने की सलाह दी जाएगी।