हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार

Haryana ADGP IPS Y Puran Kumar Funeral After 8th Days of Suicide
IPS Y Puran Kumar Funeral: हरियाणा के सीनियर आईपीएस वाई पूरन कुमार का सुसाइड के 8 दिन बाद आज अंतिम संस्कार किया गया। चंडीगढ़ सेक्टर-25 शमशान घाट पर पूरन कुमार के बड़े भाई विक्रम कुमार और दोनों बेटियों ने चिता को मुखाग्नि दी। वहीं पुलिस की तरफ से पूरन कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत कुमार की भी नामों आंखों के साथ मौके पर मौजूदगी रही। अंतिम संस्कार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। कई राजनीतिक और अफसरशाही दिग्गज हस्तियां भी मौजूद रहीं। शमशान घाट पर पूरन कुमार अमर रहने के नारे भी लगाए गए।
इससे पहले IPS पूरन कुमार को अंतिम विदाई देने से पूर्व उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित आवास पर रखा गया था। जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए और उनके शव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज मंगलवार सुबह ही IAS पत्नी अमनीत पी कुमार की सहमति से वाई पूरन कुमार के शव का चंडीगढ़ PGI में पोस्टमार्टम किया गया था। मजिस्ट्रेट की देखरेख में पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई। पूरन कुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी चंडीगढ़ पुलिस की SIT को सौंप दी गई है।
वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को सुसाइड किया
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास सुसाइड किया था। IPS वाई पूरन कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं उन्होंने जब यह कदम उठाया तो उस समय में घर में पत्नी की मौजूदगी नहीं थी. दरअसल, वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार उस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान के दौरे पर गई हुईं थीं। सुसाइड के बाद वाई पूरन कुमार के सेक्टर-11 स्थित आवास से 8 पन्नों का फाइनल नोट (सुसाइड नोट) मिला था। चंडीगढ़ पुलिस और सीएफएसएल की टीम ने आवास से कई सबूत एकत्रित किए।
2001 बैच के IPS अफसर थे वाई पूरन कुमार
वाई पूरन कुमार (Y Puran Kumar) हरियाणा कैडर 2001 बैच के सीनियर IPS अफसर थे। पिछले महीने ही उन्हें ADGP रोहतक रेंज से ट्रांसफर कर IG पीटीसी सुनारिया (रोहतक) नियुक्त किया गया था। वाई पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के IG भी रहे हैं। वह IG HAP मधुबन और IG होम गार्ड्स भी रहे। मसलन वाई पूरन कुमार ने अपने आईपीएस करियर में हरियाणा पुलिस के कई अहम और बड़े पदों पर काम किया। इस दौरान वह (IPS Y Puran Kumar) हरियाणा की अफसरशाही में काफी चर्चा में बने रहे।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी