Ghaggar river water level:घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब: कैथल में 21.10 फुट पहुंचा पानी, गुहला के स्कूलों में छुट्टी की

घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब: कैथल में 21.10 फुट पहुंचा पानी, गुहला के स्कूलों में छुट्टी की

Ghahhar

Ghaggar river water level close to danger mark:

Ghaggar river water level:कैथल जिले में घग्गर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी में वर्तमान में 21.10 फुट पानी बह रहा है। पिछले 24 घंटों में जलस्तर में एक फुट की वृद्धि दर्ज की गई है। गुहला क्षेत्र में खतरे का निशान 23 फुट है। 

जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए गुहला ब्लॉक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में 3 सितंबर को छुट्टी घोषित की है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर में और वृद्धि की आशंका है। मौसम विभाग ने जिले के 80 प्रतिशत हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है।

कृषि विज्ञान केंद्र कैथल के वैज्ञानिक डॉ. रमेश वर्मा ने बुधवार को अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। डीसी प्रीति ने बताया कि प्रशासन गुहला क्षेत्र के गांवों की निगरानी कर रहा है। घग्गर पार के गांव सिहाली, रत्ताखेड़ा, अरनौली, पपराला, मंझहेड़ी, मैगड़ा और बुड़नपुर में बाढ़ की स्थिति में सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। इससे इन गांवों का उपमंडल और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है।