G20 meeting to be held in dharmshala on April 19-20

जी-20 सम्मेलन के लिए धर्मशाला में 18 से 21 तक होंगे विदेशी मेहमान:स्वागत से पहले नही ठीक किए गए रोड

G20 meeting to be held in dharmshala on April 19-20

G20 meeting to be held in dharmshala on April 19-20

जी-20 सम्मेलन: जी-20 सम्मेलन के लिए आने वाले विदेशी मेहमान बैठक से एक दिन पहले 18 को यहां पहुंच जाएंगे और 21 को उनकी वापसी होगी। 19 और 20 को धर्मशाला में होने वाले जी-20 सम्मेलन के लिए यहां 20 देशों के 70 प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए स्मार्ट सिटी धर्मशाला को सजाने संवारने का काम चल रहा है। बैठक के अलावा मेहमानों को धर्मशाला स्थित टी गार्डन में भी घुमाया जाएगा। इसके अलावा कांगड़ा आर्ट म्यूजियम और कांगड़ा पेंटिंग भी मेहमानों को रू-ब-रू करवाया जाएगा।

जी-20 सचिवालय ने बैठक के अलावा फिलहाल इसी शेड्यूल को फाइनल किया है। जी-20 के धर्मशाला में होने वाले सम्मेलन के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट से लेकर बैठक स्थल होटल रेडीशन तक शहर को सजाने संवारने का काम चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के वहाने रुके पड़े कार्यों को भी गति दी जा रही है। हिमाचल के धर्मशाला में पहली बार हो रही अपनी तरह की इस अलग बैठक के लिए आम लोगों से युवा वर्ग तक में विशेष उत्सुक्ता है।

मेहमानों के स्वागत के लिए हिमाचली परंपरागत वाध्य यंत्रों और पहाड़ की खूबसूरती को प्रदर्शित किया जाएगा। लोग इस बैठक को लेकर इन दिनों खूव चर्चा भी कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने इस बैठक को लेकर कोई खास रुचि नहीं दिखाई है। वहीं धर्मशाला शहर में चल रहा स्मार्ट रोड़ का काम उम्मीद जताई जा रही थी कि जी-20 सम्मेलन से पहले पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अभी तक सडक़ों पर धूल व गड्डे लोगों को चिढ़ा रहे हैं। आलम यह है कि धीमी गति से चल रहे कार्य के कारण नालियों के किनारे बने बड़े बड़े गड्डों को ढकने के लिए अब जालीदार पर्दे लगाकर लीपापोती की जा रही है। जिससे शहरवासियों में खासा रोष है। (एचडीएम)

वहीं उपायुक्त डा. निपुण जिंदल का कहना है कि जी-20 के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी संबंधित विभागों को काम दिया गया है। बैठक के लिए मेहमान 18 अपै्रल को यहां पहुंच जाएंगे। एयरपोर्ट से लेकर बैठक स्थल व पूरे शहर को संवारने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/boy-from-bihar-caught-with-drugs-in-una

https://www.arthparkash.com/himachal-day-celebration-in-spiti

https://www.arthparkash.com/ration-will-be-given-to-various-anganwadi-centers-in-himachal