Crime Pundari: अमेरिका भेजने के नाम पर 5.41 लाख की ठगी: कैथल में दो आरोपी गिरफ्तार,

अमेरिका भेजने के नाम पर 5.41 लाख की ठगी: कैथल में दो आरोपी गिरफ्तार,

Fraud of Rs 5.41 lakh in the name of sending to America:

Fraud of Rs 5.41 lakh in the name of sending to America:

Crime Pundri: कैथल पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमृतसर निवासी विक्रमजीत और कुरुक्षेत्र के पिहोवा निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।

गांव करोड़ा के महाबीर ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मोनू यूके में रहता है। वह अमेरिका जाना चाहता था। कुरुक्षेत्र के जौरासी कलां गांव के कृष्ण कुमार ने विदेश भेजने का वादा कर 24.50 लाख रुपए मांगे।

शिकायतकर्ता ने कई किस्तों में 5.41 लाख रुपए विक्रमजीत के बैंक खाते में जमा करवाए। आरोपियों ने न तो युवक को विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए।

पुलिस ने थाना पूंडरी में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। आरोपियों से 1.66 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इससे पहले वे 1.45 लाख रुपए शिकायतकर्ता को लौटा चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।