पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल को बड़ी जिम्मेदारी; भारत सरकार ने IMF में दिया ये अहम पद, अचानक इस्तीफे को लेकर चर्चा में रहे

Former RBI Governor Urjit Patel appointed as IMF Executive Director
Urjit Patel News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर और जाने-माने अर्थशास्त्री उर्जित पटेल को भारत सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उर्जित पटेल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। IMF में कार्यकारी निदेशक के रूप में उर्जित पटेल का कार्यकाल चार्ज संभालने से 3 साल की अवधि या अगले आदेश तक का होगा। उर्जित पटेल इस पद पर केवी सुब्रमण्यन की जगह लेने जा रहे हैं।
अचानक इस्तीफे को लेकर चर्चा में रहे
उर्जित पटेल सितंबर 2016 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 24वें गवर्नर बने थे, तब उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी। लेकिन दिसंबर 2018 में सरकार के साथ उर्जित पटेल के विवाद की खबर आई और इस बीच उन्होंने निजी कारणों से अचानक इस्तीफा दे दिया था। अचानक इस्तीफा देने को लेकर उर्जित पटेल सुर्खियों में रहे थे। इसके बाद वह कई बार सरकार पर ऐसे बयान देते हुए देखे गए। जिन बयानों ने उर्जित पटेल के सरकार के साथ विवाद की चर्चा और बढ़ाई।
फिलहाल पटेल, जिन्होंने 2016 से 2018 तक RBI गवर्नर के रूप में कार्य किया, वह अब IMF बोर्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। IMF के सदस्य देशों को लोन देने से लेकर उनके आर्थिक प्रभाव देखने की जिम्मेदारी पटेल के पास होगी। बता दें कि, उर्जित पटेल RBI के डिप्टी गवर्नर भी रहे हैं। उन्होंने बैंकिंग सुधार और आर्थिक नीतियों में अपना अहम योगदान दिया और बदलाव लाये। वह भारत के वित्त मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार भी रहे। उर्जित पटेल ने विदेश से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है।