पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां सड़क हादसे का शिकार, बेटियां भी घायल
BREAKING
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद पर करीब 13 लाख रुपये बकाया; किरण खेर ने नहीं चुकाया सरकारी मकान का पैसा, पेनल्टी लग रही, नोटिस जारी पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई चंडीगढ़ में पूर्व DIG सड़कों पर कूड़ा बीनते; 87 साल के इंदरजीत सिंह ने कहा- मुझे साफ-सफाई पसंद, लोग देखते हैं तो पागल बोलते जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का बयान; 14 घंटे बाद 2 लाइन का स्टेटमेंट, उधर गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी राष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया; विदाई भाषण भी नहीं देंगे! अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने से भारी राजनीतिक हलचल

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां सड़क हादसे का शिकार, बेटियां भी घायल

Road Accident in Kanpur

Road Accident in Kanpur

 कानपुर। Road Accident in Kanpur: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से महाराजगंज जेल मिलने जा रही उनकी मां खुर्शीदा बेगम की कार बस्ती में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में पूर्व विधायक की मां के अलावा उनकी दोनों बेटियां जारा और जाबिया भी घायल हुई हैं। हालांकि, उन्हें मामूली चोट लगी है, जबकि खुर्शीदा बेगम को सिर पर काफी चोट आई है। पूरा परिवार कानपुर लौट आया है।

ट्रक ने अचानक मारी थी ब्रेक

आगजनी कांड में गिरफ्तारी के बाद प्रशासनिक आधार पर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। करीब पौने दो साल से वह महाराजगंज जेल में ही हैं। 

इरफान सोलंकी के छोटे भाई अरशद सोलंकी ने बताया कि सोमवार को उनकी मां खुर्शीदा बेगम, दोनों भतीजियां जारा और जाबिया को लेकर पिता से मिलाने के लिए महाराजगंज जा रही थीं। तीनों आई-10 कार से थे। 

बस्ती में खलीलाबाद के पास आगे चल रहे ट्रक ने अकस्मात ब्रेक मार दी। इससे कार चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार पीछे से ट्रक से टकरा गई। हादसे में एयरबैग खुलने से से कार चालक तो बच गया, मगर पीछे बैठी तीनों सवारियां खुर्शीदा बेगल, जारा और जाबिया घायल हो गईं। 

तीनों को आननफानन जिला अस्पताल ले जाया गया। अरशद ने बताया कि अम्मी को सिर पर 17 टांके लगे है। तीन टांके जारा के आए हैं, जबकि जाबिया को गुम चोट लगी है। तीनों वापस आ गए हैं। सभी खतरे से बाहर हैं।