नूंह में ₹40.51 लाख गबन का आरोपी पूर्व क्लर्क गिरफ्तार:जनसंपर्क विभाग के मामले में एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
- By Gaurav --
- Sunday, 07 Dec, 2025
Former clerk accused of embezzling ₹40.51 lakh arrested in Nuh:
नूंह पुलिस ने जिला जनसंपर्क विभाग में ₹40.51 लाख के गबन के आरोप में पूर्व क्लर्क कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गबन की गई राशि बरामद करने का प्रयास करेगी।
यह गबन अकाउंटेंट जनरल की टीम द्वारा 28 नवंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 के बीच किए गए ऑडिट के दौरान सामने आया। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2019 से जून 2020 के बीच विभिन्न मदों में 14 बार संदिग्ध भुगतान किए गए थे।
यह राशि 10 ऐसे व्यक्तियों को जारी की गई थी जिनके नाम विभाग के कर्मचारियों से मिलते-जुलते थे, लेकिन उनके यूनिक कोड, पैन नंबर, बैंक खाते और पते भिन्न थे। गबन से संबंधित दस्तावेज भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे।
गबन की इस घटना के समय तीन अधिकारी ड्यूटी पर थे, जिनकी भूमिका की अब जांच की जा रही है। उस दौरान सुरेश गुप्ता जिला जनसंपर्क अधिकारी, हीना विरमानी अकाउंटेंट और कृष्ण कुमार क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि क्लर्क कृष्ण कुमार ने जिला जनसंपर्क अधिकारी के डोजियर का उपयोग करके इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
वर्तमान में, पूर्व जिला जनसंपर्क अधिकारी सुरेश गुप्ता सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि अकाउंटेंट हीना विरमानी फरीदाबाद के जनसंपर्क विभाग में तैनात हैं। इस मामले में पूर्व जिला जनसंपर्क अधिकारी सुरेश गुप्ता और पूर्व अकाउंटेंट हीना विरमानी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पिछले महीने, वर्तमान जिला जनसंपर्क अधिकारी ने इस मामले की शिकायत नूंह के पुलिस अधीक्षक से की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
मामला दर्ज होने के बाद, आरोपी क्लर्क कृष्ण कुमार ने नूंह कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद नूंह सिटी पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी के अनुसार, रिमांड के दौरान गबन की गई राशि की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।