Flood threat in 7 districts of Punjab:

पंजाब के 7 जिलों में बाढ़ का खतरा: पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में यलो अलर्ट

Punjab Weather

Flood threat in 7 districts of Punjab: Yellow alert in Pathankot,

Flood threat in 7 districts of Punjab: पंजाब में अगले तीन दिन बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मोहाली, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर में रेड अलर्ट जारी है।

जम्मू-कश्मीर में 2 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट है। इन राज्यों में अधिक बारिश का सीधा असर पंजाब पर पड़ेगा। गुरुवार को राज्य में कहीं बारिश नहीं हुई, जिससे रावी का जलस्तर कम हुआ है।

भाखड़ा बांध का जलस्तर सुबह 1671.89 फीट दर्ज किया गया। खतरे का निशान 1680 फीट निर्धारित है। बांध के चारों फ्लड गेट चार-चार फुट तक खोले गए हैं। बांध में पानी की आवक 50524 क्यूसेक है।

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के कारण पंजाब से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। तरनतारन के मुंडियां गांव में एक नाव बिजली के खंबे से टकरा गई। तेज बहाव के कारण नाव बह गई थी। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।