चंडीगढ़ में दो युवतियों में भयंकर महासंग्राम: DAV कॉलेज में हुई तूफानी मारपीट, बीच में युवक आया तो भी नहीं थमी यह फाइट
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

चंडीगढ़ में दो युवतियों में भयंकर महासंग्राम: DAV कॉलेज में हुई तूफानी मारपीट, बीच में युवक आया तो भी नहीं थमी यह फाइट

Fight between two girls in Chandigarh DAV College

Fight between two girls in Chandigarh DAV College

Chandigarh News : जहां अक्सर युवकों के बीच जबरदस्त लड़ाई-मारपीट का मंजर देखने को मिलता है तो वहीं इस कड़ी में युवतियां भी कुछ कम नहीं हैं| इनके बीच भी लड़ाई-मारपीट हो जाती है| इन युवतियों में तो लड़ाई ऐसी होती है कि फिर थमने का नाम ही नहीं लेती| फिलहाल, सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से एक वीडियो सामने आया है| जिसमें दो युवतियों के बीच भयंकर महासंग्राम देखने को मिल रहा है| दोनों युवतियां एक-दूसरे पर लातें-थप्पड़ बरसाने में जुटी हुईं हैं| इस दौरान इनके बीच मारपीट को शांत करने की कोशिश भी की गई लेकिन मानो जैसे इनके सिर पर लड़ने का ही भूत सवार था| युवतियों ने लड़ाई नहीं रोकी और एक-दूसरे पर लात-हाथ लगातार आजमाती रहीं|

यह पढ़ें - चंडीगढ़ में युवती का जोरदार हंगामा: बीच सड़क कार की छत पर चढ़ ऊटपटांग हरकतों से बनाया खुद का तमाशा, Video जमकर वायरल

 

वीडियो हुआ वायरल...

इधर, चंडीगढ़ में इन युवतियों के बीच लड़ाई-मारपीट का मामला तब चर्चा में आया जब इनका वीडियो देखा गया| दरअसल, दोनों युवतियां जब फाइट में जुझीं पड़ीं थीं तो इस दौरान कई युवक-युवतियां मौके पर मौजूद थे| जिन्होंने दोनों युवतियों की फाइट को अपने मोबाइल में कैद कर लिया| बस फिर क्या था युवतियों की फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया और अब जमकर वायरल हो रहा है|

यह पढ़ें - महिला अफसर का हाई वोल्टेज ड्रामा: नशे में धुत गलत हरकतों पर उतारू, पुलिस संभाले तो दिखाती रौब, देखें Video

 

चंडीगढ़ DAV College का मामला...

बताया जाता है कि, युवतियों की फाइट का यह वीडियो DAV College का है| DAV College के अंदर दोनों युवतियां आपस में अचानक लड़ गईं और देखते-देखते मारपीट शुरू हो गई| बरहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों युवतियां इस तरह क्यों लड़ीं? आप वीडियो में देखेंगे कि एक युवक दोनों के बीच आकर लड़ाई रोकने की कोशिश कर रहा है पर फिर भी दोनों युवतियां लड़े जा रही हैं|

वीडियो देखें ....