Fierce fire in the flat
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

मंदिर में रखे दिए से लगी थी गौर सिटी सोसाइटी के फ्लैट में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पाया काबू

Fierce fire in the flat

Fierce fire in the flat

Fierce fire in the flat- ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके में बनी गौर सिटी सोसाइटी के 14थ एवेन्यू में आज भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा तेज थीं कि एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक पहुंच रही थीं। आग की इस घटना से सोसाइटी के लोगों में दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया था। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इस आग लगने की सूचना दी गई। जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक आसपास के रहने वाले लोगों और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

आग बुझने के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि एक फ्लैट में छोटे से मंदिर में रखे दिए से पर्दे में आग लगी और पर्दे से आग कमरे तक पहुंची। जिसके बाद फस्र्ट फ्लोर से होते हुए आग सेकंड फ्लोर तक पहुंच गई।

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को समय करीब 12:15 बजे सूचना मिली कि 14 एवेन्यू गौर सिटी 2 में एल - 2097 में बने छोटे से मंदिर के दीपक से पर्दे में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों को बुला आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है। मौके पर पहुंची लोकल पुलिस ने इस बात को सुनिश्चित किया कि किसी को भी आग से खतरा ना हो और पुलिस जांच में पता चला कि मंदिर के दिए से ये आग लगी है