Encounter Punjab: अमृतसर में पुलिस और आतंकी के बीच मुठभेड़: 4 लोग गिरफ्तार; सत्ता-लंडा गैंग से जुड़े थे आरोपी

अमृतसर में पुलिस और आतंकी के बीच मुठभेड़: 4 लोग गिरफ्तार; सत्ता-लंडा गैंग से जुड़े थे आरोपी

PP

Encounter between police and terrorists in Amritsar

अमृतसर में शनिवार को पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हो गया। पुलिस ने पहले चार आतंकियों को हथियारों और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था। 

बोहड़ी साहिब गुरुद्वारे के पास हुई इस घटना में करणदीप सिंह नाम का आतंकी पुलिस की गोली से घायल हुआ। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में गुरसेवक, अमृतपाल, अर्शदीप और एक नाबालिग शामिल हैं। सभी आरोपी तरनतारन के रहने वाले हैं।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार, जब पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर करणदीप को पकड़ने गई, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसकी टांग में गोली लगी।

पूछताछ में सामने आया कि ये आतंकी विदेश में बैठे सत्ता और लखबीर लंडा के साथी हैं। करणदीप ने इन्हें लालच देकर अपने साथ जोड़ा था। करणदीप पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। वह सत्ता और लंडा के संपर्क में था। उन्होंने ही उसे विदेशी हैंडलरों से जोड़ा था। इसके बाद वह टारगेट किलिंग के नेटवर्क से जुड़ गया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस नेटवर्क में कुछ लोग हथियार उपलब्ध करवाते हैं और कुछ उन्हें आगे वितरित करते हैं।