हर जिले में खुलेंगे इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर, सूखा,लू व हीट वेव में करेंगे मदद
- By Vinod --
- Wednesday, 07 May, 2025

Emergency response centers will be opened in every district
Emergency response centers will be opened in every district- चंडीगढ़। हरियाणा में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते प्रदेश सरकार ने हर जिले में इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर खोलने के निर्देश दिए हैं। ये सेंटर 24 घंटे काम करेंगे। हरियाणा की वित्तायुक्त डॉ.सुमिता मिश्रा ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए 15 मई तक जिलों में इसे लेकर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
सुमिता मिश्रा ने मंडल आयुक्तों व जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि में कहा है कि आपदा प्रबंधन के लिए एक स्थानीय स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर पंचकूला में स्थापित किया हुआ है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सात दिन काम कर रहा है। इसका टेलीफोन नंबर 0172-2545938 है। सभी जिलों ऐसे ही सेंटर अपने-अपने यहां भी स्थापित करें।
वित्तायुक्त सुमिता मिश्रा की ओर से जारी ऑर्डर में लिखा है कि सूखा एवं लू (हीट वेव) के लिए मंडल, जिला, तहसील में 15 मई से एक 'नियंत्रण कक्ष' स्थापित किया जाए और टेलीफोन नंबर ईमेल पता, नियंत्रण कक्ष का स्थान, नोडल अधिकारी का नाम और पदनाम, टेलीफोन नंबर और ई-मेल पता इस कार्यालय को जल्द से जल्द सूचित करें। सूखा प्रबंधन 2016 के संशोधित सूखा मैनुअल के अनुसार संबंधित आंकड़ों को सीधे राज्य कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को उपलब्ध कराना होगा। क्योंकि राज्य कार्यकारी समिति ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को सूखा प्रबंधन के लिए नोडल विभाग नामित किया है।
कंट्रोलिंग सेंटर में एक अलग कमरा होना चाहिए। साथ ही यहां एक मेज और कुर्सी के साथ टेलीफोन और 24 घंटे इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। इसके अलावा एक कंप्यूटर सेट, स्कैनर, फोटोकॉपी मशीन, कंप्यूटर ऑपरेटर, कूलर, पंखे की भी व्यवस्था होनी चाहिए।