Drivers will now have to pay fees at the toll plaza built at Takoli on the Nerchowk-Manali forelane

नेरचौक-मनाली फोरलेन पर टकोली में बने टोल प्लाजा पर अब वाहन चालकों को देनी होगी फीस

Drivers will now have to pay fees at the toll plaza built at Takoli on the Nerchowk-Manali forelane

Drivers will now have to pay fees at the toll plaza built at Takoli on the Nerchowk-Manali forelane

भुंतर:नेरचौक-मनाली फोरलेन पर टकोली में बने टोल प्लाजा पर अब वाहन चालकों को फीस देनी होगी। एनएचएआई ने शुक्रवार से इस टोल प्लाजा में वाहनों से शुल्क काटने की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया है। टोल प्लाजा में सभी प्रकार के वाहनों के लिए अलग-अलग से टैक्स दरें निर्धारित की गई हैं। हालांकि स्थानीय क्षेत्र के वाहनों संचालकों को अथॉरिटी ने राहत प्रदान की है।

इन संचालकों को साल के 320 रुपए की फीस ही चुकानी होगी और कोई भी दैनिक या हर बार आने जाने पर टैक्स देने की नौबत नहीं आएगी। फोरलेन अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से टैक्स लेने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। शुक्रवार को यहां पर सुबह से ही वाहनों की कतारें दिखी, जिनके शुल्क यहां पर कटने आरंभ हो गए।