डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया सरोजनीनगर फुटबॉल लीग का भव्य आगाज़, आयोजित हुई 'ड्रा एवं फिक्सचर मीट

डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया सरोजनीनगर फुटबॉल लीग का भव्य आगाज़, आयोजित हुई 'ड्रा एवं फिक्सचर मीट

Draw and Fixture Meet

Draw and Fixture Meet

अंडर-19 बास्केटबॉल चैंपियनशिप और क्रिकेट चैंपियनशिप के बाद अब सरोजनीनगर में होगी फुटबॉल लीग

लखनऊ। (तिवारी): Draw and Fixture Meet सरोजनीनगर की खेल प्रतिभाओं को अवसर, सम्मान और प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए अनवरत आयोजित सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत 6 सितम्बर से आयोजित होने वाली फुटबॉल लीग के मुकाबलों के लिए ड्रा एवं फिक्सचर मीट का आयोजन आज डॉ. राजेश्वर सिंह के आशियाना आवास पर किया गया जिसमें सभी टीमों के कैप्टनों की उपस्थिति में लीग मैचों का शेड्यूल निर्धारित किया गया।

बता दें कि फुटबॉल लीग के लिए 2 फॉर्मेट में इंटर स्कूल और इंटर क्लब मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है, इंटर स्कूल मुकाबलों में 18 टीमों में और इंटर क्लब मुकाबलों में 35 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। दिनांक 6 सितंबर को टूर्नामेंट के शुरूआती मेच में पहला मैच इंटर स्कूल फॉर्मेट में सैनिक स्कूल और अवध कॉलेजिएट के बीच और इंटर क्लब फॉर्मेट में पहला मैच गोमती टाइगर और पॉवर बूस्टर के बीच खेला जायेगा। इस से पहले सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत अंडर-19 बास्केटबॉल चैम्पियनशिप और क्रिकेट चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया जा चुका है। क्रिकेट चैम्पियनशिप में क्षेत्र की 200 टीमों के 3500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, 48 दिनों तक चली यह क्रिकेट लीग लखनऊ की सबसे बड़ी चैम्पियनशिप थी।

पीसीएस – जे परीक्षा में 46वीं रैंक लाने वाली आकांक्षा पाठक का सम्मान –

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पहले अटेम्पट में ही पीसीएस–जे परीक्षा 2022 में 46वीं रैंक लाने वाली आशियाना निवासी आकांक्षा पाठक को सम्मानित किया। उन्होंने इस उपलब्धि को सरोजनीनगर के लिए गौरव और अन्य प्रतिभागियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

यह पढ़ें:

बाराबंकी में 3 मंजिला मकान गिरा, मलबे में दबकर 2 लोगों की हुई मौत, देखें Video 

इलाहाबाद हाईकोर्ट में रात में खुली अदालत, जज ने घर में ही बिठाई बेंच, सरयू एक्सप्रेस मामले में रेलवे और सरकार से पूछे सवाल

'साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं...', प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या