बेटे की चाहत में अंधा पति; तांत्रिक क्रियाओं के जरिए पत्नी पर करता रहा जुल्म; लोहे की रोड से पीटा, अस्पताल में टूट गई तो किया सनसनीखेज खुलासा

बेटे की चाहत में अंधा पति; तांत्रिक क्रियाओं के जरिए पत्नी पर करता रहा जुल्म; लोहे की रोड से पीटा, अस्पताल में टूट गई तो किया सनसनीखेज खुलासा

Blinded by his Desire for a Son

Blinded by his Desire for a Son

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Blinded by his Desire for a Son: 
हरियाणा में जहां एक तरफ बेटियां दिन रात मेहनत कर गोल्ड मेडल लाकर न सिर्फ अपने मां बाप का नाम रोशन कर रहीं हैं तो दूसरी तरफ बेटे की चाहत में अंधे हुए लोग क्रूरता की किसी भी हद को पार कर जाते हैं। हरियाणा के जिला पंचकूला में भी कुछ इसी तरह का सनसनीखेज मामला मामला सामने आया है। एक पति ने बेटे की चाहत लिए अपनी पत्नी पर कई जुल्म ढाए। तांत्रिक के जरिए पत्नी की जाड़ फूंक तो कभी मारपीट की गई। हद तो तब हो गई जब पत्नी पर लोहे की रोड से हमला कर उसे मरने के लिए छोड़ कर फरार हो गया। अस्पताल में भर्ती पत्नी के सब्र ने जब जवाब दिया तो इस दर्दनाक हादसे का खुलासा हुआ। 

पंचकूला पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सख्त रुख अपनाते हुए एक गंभीर घरेलू हिंसा के मामले में फरार आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 7 जनवरी को सैक्टर-20 थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 110, 115(2) व 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पंचकूला निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में खुलासा किया कि उसके पति ने घरेलू झगड़े के दौरान लोहे के मूसल से उस पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में महिला के सिर पर कुल पांच गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसका उपचार सैक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर रूप से घायल घोषित किया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया था कि उसकी केवल दो बेटियां हैं और बेटा न होने के कारण उसे लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा उसे बेटा पैदा करने के दबाव में तांत्रिकों के पास भी ले जाया जाता था, जिससे वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थी।

डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया था। थाना प्रभारी सैक्टर-20 सोमबीर ढ़ाका की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने फरार आरोपी बलविंदर, निवासी सैक्टर-20, पंचकूला को 30 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न जैसे मामलों में आरोपी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सृष्टि गुप्ता, डीसीपी
पंचकूला