Manohar Lal : डंकी रूट से न जाएं विदेश: केंद्रीय मंत्री मनोहर लालने दी चेतावनी, जानिए क्या बोले

डंकी रूट से न जाएं विदेश: केंद्रीय मंत्री मनोहर लालने दी चेतावनी, जानिए क्या बोले

undefined

Don't go abroad via donkey route: Union Minister Manohar Lal

Manohar Lal : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोजगार मेले में युवाओं को डंकी रूट से विदेश जाने के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में डंकी रूट की बुरी लत लग गई थी। यह मार्ग युवाओं के जीवन को खतरे में डालता है और परिवारों को बर्बाद करता है।

निसिंग खंड के डबरी गांव का उदाहरण देते हुए खट्टर ने बताया कि वहां से 300 युवा विदेश गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विदेश में रोजगार के अवसर हैं। लेकिन युवाओं को सरकार द्वारा निर्धारित कानूनी मार्ग से ही जाना चाहिए।

खट्टर ने कहा कि विदेश में अधिक वेतन मिलता है। इसके लिए उचित शिक्षा और योग्यता आवश्यक है। प्रदेश सरकार आईटीआई के माध्यम से युवाओं को नि:शुल्क पासपोर्ट उपलब्ध करा रही है। वर्तमान में हरियाणा के 200 युवा इजराइल में कार्यरत हैं।

हरियाणा कौशल रोजगार के तहत एक हजार नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। मंत्री ने देशभक्त यूनिवर्सिटी के वीसी और एनआरआई बोपाराय को 500 पशु चिकित्सकों की भर्ती का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाएगा।