क्या आपको पता है कि व्यक्ति की अच्छाई और बुराई उसकी गर्दन की बनावट से पता की जा सकती है ? देखे खास खबर 
BREAKING
हरियाणा में किस मंत्री के पास कौन-कौन से विभाग; मंत्रियो और उन्हें अलॉट विभागों की लिस्ट आई, CM के पास सबसे ज्यादा लोड बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ED का एक्शन; फ्लैट-बंगलो समेत 98 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की, शेयर्स भी शामिल चंडीगढ़ में आज यह रास्ता बंद; ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया, अन्य रस्तों से गुजरने की सलाह, जानिए क्यों? आज इस समय जारी होगा पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट; स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर कर पाएंगे चेक, इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत कोच्चि में विदेशी पर्यटकों ने फिलिस्तीन समर्थक बैनर फाड़ा, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन की शिकायत के बाद FIR दर्ज

क्या आपको पता है कि व्यक्ति की अच्छाई और बुराई उसकी गर्दन की बनावट से पता की जा सकती है ? देखे खास खबर 

shape of neck shows the nature of human

Did you know the shape of neck shows the nature of human.

दुनिया में मानव शरीर रचना सबसे बेहतरीन मानी गयी है और हर इंसान फिर चाहे वह औरत हो या पुरुष उसके व्यक्तितत्व को उसके शरीर द्वारा भी जाना जा सकता है। जी हां, इसका ज़िक्र समुद्र शास्‍त्र में भी मिलता है। हम आपको पहले भी पैर, होंठ, हाथ, ब्रेस्‍ट के शेप के आधर पर व्‍यक्ति के व्‍यक्तित्‍व के बारे में बता चुके हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि मानव शरीर की गर्दन की बनावट व्‍यक्ति के बारे में क्‍या बयां करती है तो चलिए आइए जानते है कि आपकी गर्दन कौनसी बनावट की है। 

कैसे होते है छोटी गर्दन वाले इंसान ?
जिन लोगो की गर्दन आकार में छोटी होती है वह लोग वफादार और ईमानदार होते हैं। इन लोगों की आदत होती है कि यह किसी को अकेला नहीं छोड़ते हैं, जिसे कोई पसंद नहीं करता है उसे यह दोस्‍त बना कर उसका साथ देते हैं और इनकी संगत में लोग संवर जाते हैं। इन्‍हें पक्‍की दोस्‍ती में कोई भरोसा नहीं होता है। यह सबके दोस्‍त होते हैं और इनके दुश्‍मन न के बराबर होते हैं। इन्‍हें केवल खुद पर भरोसा होता है और यह किसी पर भी भरोसा नहीं करते हैं। किसी व्‍यक्ति के साथ अगर इनके अच्‍छे संबंध बन जाएं तो यह कभी भी उसे बिगाड़ते नहीं हैं। ऐसे लोग दूसरों को पूरा समय देते हैं कि वो काम सीख जाएं। तेज आवाज में बात करना और लड़ाई-झगड़ा करना ये सब आपके गुण नहीं हैं। 

कैसे होते है मीडियम साइज गर्दन वाले इंसान ? 
यदि किसी की गर्दन मध्यम लंबाई की है तो ऐसे व्यक्ति संतुलन बनाए रखना पसंद करते हैं। आप सब से ऊपर शांति और सद्भाव को महत्व देते हैं। कठिन परिस्थितियों में ऐसे लोग मध्यस्थ की भूमिका निभाते हैं। संघर्ष की स्थितियों से निपटना इन्‍हें अच्‍छी तरह से आता है। आप कठिन से कठिन स्थिति में भी शांति बनाए रखते हैं। आपको न अपने काम में हस्तक्षेप पसंद है और न आप दूसरों के काम में ऐसा करते हैं। ऐसे व्यक्ति बहस में नहीं पड़ते है। ऐसे लोगों को दूसरों की बातों में उलझना पसंद नहीं है। ऐसे लोग बहुत जल्‍दी तनाव में आ जाते हैं। आप मदद मांगना जानते हैं, मगर समय आने आप दूसरों की मदद भी करते हैं। हर किसी के मुद्दों में खुद को न उलझाएं क्‍योंकि आप सबके मसलों को सुलझा नहीं सकते हैं। 

लंबी गर्दन वाले लोग 
जिन लोगो की लंबी गर्दन होती है वह एक ऐसे व्यक्तित्व का संकेत है, जो अपना ख्‍याल खुद रखने वाला होता है। ऐसे लोग जल्‍दी किसी पर भरोसा नहीं करते हैं, मगर खुद पर इन्‍हें पूरा भरोसा होता है। भीड़ से हट कर चलना और खुद की काबलियत का सभी के आगे साबित करना इनका एक बड़ा गुण हैं। इन्‍हें किसी भी चीज से डर नहीं लगता है। परिस्थितियों के हिसाब से इन्‍हें अपना स्‍वभाव बदलना बखूबी आता है। ऐसे लोग प्‍यार के भूखे होते हैं। कभी-कभी इनका स्‍वभाव  बहुत ही मूडी हो जाता है। पक्ष में होने के बावजूद कई बार ये लोग विपक्ष में बोलना शुरू कर देते हैं।