सीएम विंडो पर सरकार गंभीर, लापरवाही पर 5 नोडल अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी
Government takes action on CM Window, issues show cause notices to 5
सीएम विंडो का कार्यभार संभाल रहे ओएसडी राकेश संधू ने सीएम विंडो की समीक्षा बैठक के दौरान 5 नोडल अधिकारियों को कारण व बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसमें मौलिक शिक्षा विभाग, पंचकूला के नोडल ड अधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति रहने, स्कूल शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी की द्वारा एक्शन टेकन रिपोर्ट समय पर सीएमओ में न भेजने, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, नरवाना के सचिवद्वारा "मेरी फसल, मेरा ब्योरा " पोर्टल पर डेटा सत्यापन के बिना जारी करने,
कैथल जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा गलत खाते में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का भुगतान करने, अतिरिक्त उपायुक्त, करनाल (क्रीड अधिकारी) द्वारा प्रार्थी की आय, बैंक खाता और दिव्यांगता के आंकड़े सत्यापित किए बिना गलत रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के कारण नोटिस भेजा जाना शामिल है।
संधू ने स्पष्ट किया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ सीएम विंडो की समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें।