Departments were distributed to ministers in Himachal
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

हिमाचल में मंत्रियों को बांटे विभाग, देखें किसे कौन सा मिला विभाग

Departments were distributed to ministers in Himachal

Departments were distributed to ministers in Himachal

Departments were distributed to ministers in Himachal- मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने हिमाचल में मंत्रियों के विभागों में बंटवारा कर दिया है। सभी मंत्रियों को अलग अलग विभाग सौंपे गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़े विभाग अपने पास रखे हैं। उन्होंने हर्षवर्धन चौहान को उद्योग विभाग और विक्रमादित्य सिंह को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का जिम्मा सौंपा है।

सोलन से विधायक एवं मंत्री धनीराम शांडिल को तीन-तीन विभाग दिए गए हैं। उन्हें महत्वपूर्ण स्वास्थ्य महकमे के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट डिपार्टमेंट भी दिया गया है।

वहीं चंद्र कुमार को कृषि और पशुपालन, हर्षवर्धन चौहान को उद्योग के अलावा पार्लियामेंट्री अफेयर व आयुष, जगत सिंह नेगी को राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास विभाग दिया गया।

जुब्बल कोटखाई से विधायक एवं मंत्री रोहित ठाकुर को उच्च व प्रारंभिक शिक्षा, तकनीकी और वोकेश्ननल एजुकेशन का जिम्मा दिया गया है। कसुम्पटी से विधायक एवं मंत्री अनिरुद्ध सिंह को पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग और शिमला ग्रामीण से विधायक एवं मंत्री विक्रमादित्य सिंह को पीडब्ल्यूडी के अलावा यूथ सर्विस और खेल विभाग सौंपा गया।

वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, गृह, प्लानिंग, कार्मिक (पर्सनल ) विभाग और दूसरे विभाग (जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए) खुद मुख्यमंत्री देखेंगे। डिप्टी ष्टरू मुकेश अग्निहोत्री को जल शक्ति, ट्रांसपोर्ट और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

सरकार ने दोपहर के वक्त एक आदेश जारी किया था, जिसमे पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग देखने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने साथ सीपीएस संजय अवस्थी को अटैच किया था। देर शाम जारी आदेशों में दोनों विभाग शांडिल और विक्रमादित्य सिंह को दे दिए गए हैं।

 

यह पढ़ें:  सुक्खू सरकार ने किया चार भागों में व्यवस्था परिवर्तन, जयराम सरकार के अच्छे फैसलों को बदला : कश्यप