Deepika Padukone ने अपनी फिल्म पठान को लेकर पैपराजी से पूछा ये सवाल, वीडियो हुआ वायरल
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

Deepika Padukone ने अपनी फिल्म पठान को लेकर पैपराजी से पूछा ये सवाल, वीडियो हुआ वायरल

Deepika Padukone Pathaan

Deepika Padukone Pathaan

Deepika Padukone Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) का धमाकेदार ट्रेलर जारी हो गया है. इसे देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं और अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस बीच दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. उन्होंने पैपराजी से पूछ लिया कि उन्हें 'पठान' का ट्रेलर कैसा लगा?

इस लुक में नजर आईं दीपिका पादुकोण

वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण अपनी कार से उतरती हैं. वह लॉन्ग वुलेन ग्रे ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने एक बैग भी कैरी किया था. वह कार से उतरने के बाद एयरपोर्ट गेट की तरफ बढ़ती हैं. इस बीच फोटोग्राफर्स उनसे स्लो चलने के लिए कहते हैं, तो वह जवाब में बोलती हैं, 'इससे स्लो कैसे चल सकती हूं'.

'पठान' को लेकर पैपराजी से पूछा ये सवाल

थोड़ी देर बाद दीपिका पादुकोण पैपराजी से पूछती हैं, 'ट्रेलर देखा कि नहीं?' एक फोटोग्राफर कहता है, 'हां बहुत मजा आया'. दूसरा कहता है, 'मैंने तो नया टीवी लिया है उस पर देखा है'. एक और फोटोग्राफर ने कहा, 'मैंने तो बड़े टीवी पर देखा है'. इस पर रिएक्ट करते हुए दीपिका कहती हैं, 'बड़े टीवी पर देखा'.

क्या है 'पठान' के ट्रेलर में? 

मालूम हो कि 10 जनवरी को 'पठान' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें शाहरुख खान खतरनाक एक्शन और स्टंट करते हुए नजर आए. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम का भी एक्शन अवतार देखने को मिला. इस मूवी में जॉन अब्राहम टेररिस्ट ग्रुप के लीडर के रोल में दिखे, जो भारत में अटैक करने का प्लान बना रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान एक सोल्जर का किरदार निभा रहे हैं, जिसे जॉन को रोकने का मिशन दिया गया है.

कब रिलीज होगी 'पठान'? 

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस मूवी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. इससे पहले शाहरुख और दीपिका 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. 'पठान' के बाद दीपिका 'प्रोजेक्ट के' में प्रभास के साथ और 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के साथ काम करती नजर आएंगी.

यह पढ़ें:

पैपराजी को देख तापसी पन्नू ने कही ऐसी बात, यूजर बोले- कभी अच्छी बाते भी कर लिया करो

आज है बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हंक एक्टर Hrithik Roshan का 49वां बर्थडे, फैंस दे रहे है लाखो शुभकामनाएं

शीजान के वकील ने किया नया दावा, कहा- अली नाम के व्यक्ति के संपर्क में थीं तुनिषा