Death of government teacher in Tosham: तोशाम में सरकारी अध्यापक की मौत: दिवाली के दिन हुआ बड़ा हादसा

तोशाम में सरकारी अध्यापक की मौत: दिवाली के दिन हुआ बड़ा हादसा

undefined

Death of government teacher in Tosham:

Death of government teacher in Tosham: तोशाम में मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में देवसर निवासी 40 वर्षीय सरकारी अध्यापक राजेश कुमार की मौत हो गई। यह हादसा बादलवाला-बिडौला सड़क मार्ग पर गांव बादलवाला के पास हुआ, जहां उनकी मोटरसाइकिल अचानक फिसल गई और वे सड़क पर गिर पड़े।

हादसा इतना भीषण था कि राजेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

राजेश कुमार सिवानी ब्लॉक के गांव गैंडावास स्थित एक सरकारी स्कूल में जेबीटी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बताया गया है कि वे किसी निजी काम से बिडौला गए थे और वहां से भिवानी की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने मृतक के पिता राजबीर की शिकायत के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई दर्ज की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।