Dead body without arms and legs found in Karnal

हरियाणा के करनाल में मिली बिना हाथ-पैर की लाश, पोटली में बांधकर पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

Karnal-Dead-Body

Dead body without arms and legs found in Karnal

Dead body without arms and legs found in Karnal : करनाल। पुलिस को करनाल में मेरठ रोड (Meerut Road) पर मरगैन के पास सडक़ पर एक कुचली हुई लाश (crushed corpse) बरामद हुई है। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका है। हालात ऐसे बने कि लाश को एक पोटली में बांधकर मोर्चरी हाउस (mortuary house) भिजवाना पड़ा। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। विशेष बात तो यह है कि शव का न तो कोई हाथ है और न ही कोई पैर है।

मौके पर मौजूद लोग नहीं कर सकते शव की शिनाख्त / People present on the spot cannot identify the dead body

मंगलवार (Tuesday)  की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ रोड पर मरगैन के पास सडक़ पर एक क्षत विक्षत डेड बॉडी (mutilated dead body) पड़ी हुई है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और घटनास्थल पर पहुंच गई। बुरी तरह से कुचले गए इस शव के छोटे-छोटे टुकड़ों को पुलिस ने एक पोटली में बांधा और मोर्चरी हाउस में भिजवाया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से भी शव की शिनाख्त करवाई, लेकिन पहचान कोई भी उसे पहचान नहीं सका। 

शव आदमी का या औरत का नहीं हुई पहचान / Dead body of man or woman could not be identified

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शायद कोई वाहन रात को इस व्यक्ति को कुचल कर चला गया। जिसके बाद वाहनों के नीचे आने से शरीर क्षत विक्षत हो गया है। शव इस कदर कुचला जा चुका है कि पहचान (Identification) भी हो पानी मुश्किल है कि यह शव आदमी का है या औरत का। सिर के छोटे बालों से अनुमान लगाया गया है कि शव किसी व्यक्ति का है।

हादसा मेरठ रोड पर मरगैन के पास हुआ / The accident happened near Margain on Meerut Road

सदर थाना के एसएचओ मनोज कुमार (SHO Manoj Kumar) ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे मेरठ रोड पर शव होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन शव बुरी तरह से कुचला हुआ है। इस वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है। शव को मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया गया है। यदि 72 घंटे में मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाती है तो शव का दाह संस्कार (Cremation)  करवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें ....

ये भी पढ़ें ...