थॉमस कप जीतने वाली बैडमिंटन टीम के कोच विजयदीप को डीसी ने किया सम्मानित

थॉमस कप जीतने वाली बैडमिंटन टीम के कोच विजयदीप को डीसी ने किया सम्मानित

थॉमस कप जीतने वाली बैडमिंटन टीम के कोच विजयदीप को डीसी ने किया सम्मानित

थॉमस कप जीतने वाली बैडमिंटन टीम के कोच विजयदीप को डीसी ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय चैंपियन अभिनव ठाकुर को डीबीए  ने दिए 21 हजार रुपए

रायजादा हंसराज स्टेडियम पहुंचकर खिलाडिय़ों से मिले विजयदीप 

जालंधर : पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं 73 सालों में पहली बार थॉमस कप जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच विजय दीप सिंह शनिवार को विशेष तौर पर जालंधर पहुंचे। इस दौरान डीबीए,जालंधर के प्रधान श्री घनश्याम थोरी ने विजयदीप को सम्मानित किया और भारतीय बैडमिंटन जगत में उनके अतुलनीय योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की। डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि थॉमस कप की विजेता टीम ने पूरे विश्व में भारतीय बैडमिंटन की धाक जमाई है। इसका श्रेय कोच विजय दीप की बेहतरीन कोचिंग और खिलाडिय़ों की मेहनत को जाता है। 

उन्होंने कहा कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप जीत कर इतिहास रचा है। इस दौरान कोच विजय दीप सिंह ने थॉमस कप से जुड़े रोमांचक क्षण भी डीसी घनश्याम थोरी से सांझां किए। डीसी ने राष्ट्रीय चैंपियन (अंडर 19) अभिनव ठाकुर को डीबीए की तरफ से 21 हजार रुपए प्रदान किए और साथ ही कहा कि भविष्य में भी उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी। उन्होंने अभिनव को खेल पर पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

डीसी घनश्याम थोरी से मुलाकात से पहले कोच विजय दीप सिंह ने रायजादा हंसराज स्टेडियम का दौरा भी किया और खिलाडिय़ों को बैडमिंंटन के टिप्स भी दिए। कोच विजयदीप सिंह ने कहा कि हंसराज स्टेडियम में खिलाडिय़ों को प्रदान की जा रही सुविधाएं पूरे उत्तर भारत में सर्वोत्तम हैं और इसके लिए डीबीए की टीम बधाई की पात्र है। विजयदीप हंसराज स्टेडियम के मूलभूत ढांचे को देखकर काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) के सचिव और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना भी मौजूद थे।