शैक्षणिक एवं मानसिक तनाव कम करने में सांस्कृतिक गतिविधियां अहम – अनिरुद्ध सिंह

शैक्षणिक एवं मानसिक तनाव कम करने में सांस्कृतिक गतिविधियां अहम – अनिरुद्ध सिंह

Cultural Activities Play a Crucial Role

Cultural Activities Play a Crucial Role

पंचायती राज मंत्री ने फागू-ठियोग छात्र कल्याण संगठन द्वारा आयोजित “शोभला ठियोग” समारोह में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत

Cultural Activities Play a Crucial Role: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शैक्षणिक एवं मानसिक तनाव को कम करने के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां बहुत जरूरी है ताकि युवाओं का भरपूर मनोरंजन हो सके और वह नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को संवार सके। 
वह आज गेयटी थिएटर शिमला में फागू-ठियोग छात्र कल्याण संगठन द्वारा आयोजित “शोभला ठियोग” समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने के उपरांत ठियोग-फागू क्षेत्र से आए जनसमूह को संबोधित करते हुए जानकारी दे रहे थे।
उन्होंने दोनों छात्र कल्याण संगठनों को भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि पूरे वर्ष अध्यापक एवं अभिभावक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए लगातार प्रयास करते रहते है जिससे बच्चे काफी तनाव महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को तनाव मुक्त करने के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत ही सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे सामाजिक जीवन में मेल-मिलाप को बढ़ाने और समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहते हुए एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और बेहतर भविष्य के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए भरसक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि फागू ठियोग क्षेत्र के युवाओं की यूनिटी अभी भी बरकरार है जिसे भविष्य में भी बनाए रखने का उन्होने आह्वान किया ताकि विकास एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में यह क्षेत्र और आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम में नाटी किंग कुलदीप शर्मा द्वारा अपनी गायकी से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। फागू ठियोग क्षेत्र के उभरते युवा कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं और स्कूलों से आमंत्रित स्कूली छात्र छात्राओं ने भी पहाड़ी नाटियों सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्यातिथि द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों तथा संगठन के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के पार्षद नरेंद्र ठाकुर, विनय शर्मा, अंकुश वर्मा, शिनम कटारिया, शांता ठाकुर, विशाखा मोदी, बीडीसी सदस्य बलविंदर बल्लू एवं लायकराम, पूर्व उपाध्यक्ष बीसीसी ऋषि राठौड़, एपीएमसी निदेशक मंडल के सदस्य नरेंद्र ठाकुर, मंत्री के ओएसडी सोनू पंडित, छात्र संगठन के अध्यक्ष जगदीप ठाकुर, प्रधान कार्तिक राजटा, ऑर्गेनाइजर ईशान बामटा, उप-प्रधान ज्ञान ठाकुर, सुदेश ठाकर, पंचायत प्रतिनिधि उमा चंदेल, लक्ष्मी नंद, नरेंद्र कुमार, प्रताप ठाकुर, विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं उप-प्रधान, पार्टी पदाधिकारी महेंद्र कंवर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक तथा छात्र संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।