Congress ticket takers started holding Hooda's hand

कांग्रेस के टिकटार्थियों ने हुड्डा का पकडऩा शुरू किया हाथ

Congress ticket takers started holding Hooda's hand

Congress ticket takers started holding Hooda's hand

Congress ticket takers started holding Hooda's hand- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी होने व नामांकन की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही आगामी हरियाणा विधानसभा के होने वाले चुनाव में कांग्रेस के टिकटार्थियों ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हाथ पकडऩा शुरू कर दिया है।

इन नेताओं का मानना है कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस बहुमत लेकर सरकार बना सकती है। इसी के मद्देनजर नेताओं ने अपनी गोटियां बैठानी शुरू कर दी है। हालांकि अभी गर्भ में है कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस कितनी सीटों पर बाजी मारती है, यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों के चलते  नेताओं का पाला बदलने का दौर भी शुरू हो गया।

जनता के सामने खुद को मजबूत साबित करने की कवायद में दूसरे दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में ज्वाइन कराया जा रहा है और इन नेताओं से तमाम वादे भी किये जा रहे हैं। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे सरदार निशान सिंह ने सोमवार को जेजेपी के सैकड़ों पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। उनके साथ हांसी से तीन बार विधायक रहे स्व. अमीरचंद मक्कड़ के पौत्र और जेजेपी के प्रत्याशी रहे राहुल मक्कड़, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे सुरेंद्र लैगा, प्रदेश महासचिव रहे रमेश गोदारा ने भी कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया।

पूर्व विधायक रघु यादव के बेटे सृजन यादव और शाहबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला के दोनों बेटों कंवरपाल (जिला पार्षद) और सुकरम पाल (पूर्व पार्षद) ने भी अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सैंकड़ों सरपंचों, पूर्व सरपंचों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों, ब्लॉक समिति सदस्यों, रिटायर्ड कर्मचारियों ने भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। इस मौके पर पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भ_ल भी खासतौर पर मौजूद रही।

कांग्रेस को मिलेगी मजबूती: उदयभान

चौधरी उदयभान ने कहा कि निशान सिंह जैसे बड़े नेताओं के आने से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी। उनका राजनीतिक अनुभव कांग्रेस के काम आएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी से लडऩे के लिए कांग्रेस के पास सबसे मजबूत हथियार उसका घोषणापत्र है जिसे देखकर बीजेपी बौखलाई हुई है। बीजेपी को पता है कि जो भी व्यक्ति कांग्रेस का घोषणापत्र पढ़ेगा, वह बीजेपी को वोट नहीं देगा। इसलिए तमाम कांग्रेसजनों को यह घोषणापत्र घर-घर और जन-जन तक पहुंचना है।

प्रदेश का सियासी मिजाज हो रहा बया: दीपेंद्र हुड्डा

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में हो रही लगातार ज्वाइनिंग प्रदेश के सियासी मिजाज को बयां कर रही है। पिछले डेढ़ साल के भीतर 40 पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी और जेजेपी के प्रति लोगों का मोह भंग हो चुका है। इसलिए हरियाणा में इंडिया गठबंधन सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने जा रहा है।

जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाऊंगा: निशान सिंह

सरदार निशान सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ निभाएंगे। कांग्रेस की मजबूती और उसकी सरकार बनना ही अब सभी नेता व कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है।