Ram Mandir पर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, 22 तारीख के कार्यक्रम को मोदी और BJP-RSS का फंक्शन बताया

राम मंदिर पर Rahul Gandhi का बड़ा बयान; 22 तारीख के कार्यक्रम पर बोले- ये मोदी और BJP-RSS का फंक्शन, चुनावी फ्लेवर दिया

Congress MP Rahul Gandhi Statement For Ram Mandir Pran-Pratishtha Ayodhya

Rahul Gandhi Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है। प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें पीएम मोदी के साथ-साथ देश-विदेश की नामी हस्तियां शामिल होंगी। लेकिन कांग्रेस नहीं शामिल होगी। वहीं राम मंदिर के इस कार्यक्रम को लेकर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। नागालैंड में तीसरे दिन की भारत न्याय यात्रा के बीच मीडिया को संबोन्धित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, 22 तारीख का कार्यक्रम नरेंद्र मोदी और BJP-RSS का फंक्शन है। यह कार्यक्रम पूरी तरह से पीएम मोदी और बीजेपी-आरएसएस के इर्दगिर्द डिजाइन किया गया है। इसलिए 22 तारीख को जो राम मंदिर कार्यक्रम हो रहा है वह एक राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है और इसे चुनावी फ्लेवर दे दिया गया है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी ने राम मंदिर कार्यक्रम अपने लिए ग्रैप कर लिया है।

किसी के राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जा सकते

राहुल गांधी ने यह भी बताया कि, 22 तारीख को राम मंदिर कार्यक्रम में कांग्रेस क्यों नहीं जा रही है? राहुल ने कहा कि, हिन्दू धर्म के आधिकारिक उच्च पद के लोगों ने वहाँ जाने से इंकार कर दिया है। क्योंकि वो भी कह रहे हैं कि ये राजनीतिक कार्यक्रम है। इसीलिए कांग्रेस किसी और के राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जा सकती। खासकर बीजेपी और आरएसएस के, जिसके सिद्धांतो के खिलाफ कांग्रेस लड़ रही है। राहुल गांधी ने कहा कि जहां तक धर्म की बात है तो हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और साथ हैं और इसीलिए जो भी राम मंदिर कार्यक्रम में जाना चाहता है वो जाये। यहां तक की अगर कांग्रेस के किसी नेता को भी जाना है तो वो भी जा सकता है।

राहुल गांधी ने कहा- INDIA गठबंधन जीतेगा..

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत न्याय यात्रा को लेकर भी बात की। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साल हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले, इसके बाद काफी लोगों ने हमें कहा था कि पूर्व से पश्चिम भी यात्रा करनी चाहिए... जिसके बाद हमने अब यह दूसश्री यात्रा शुरू की। मणिपुर से यह यात्रा शुरू हुई। राहुल ने कहा कि मणिपुर के साथ काफी अन्याय हुआ है। महीनों से हिंसा चल रही है। यहां भाजपा नहीं पहुंची। वहीं प्रधानमंत्री ने नागालैंड के लोगों से एक वादा किया गया था लेकिन उसे भी पूरा नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ों न्याय यात्रा विचारधारा की यात्रा है। INDIA गठबंधन चुनाव लड़ेगा और जीतेगा।