'चीन से व्यापार असंतुलन के लिए कंपनियां भी जिम्मेदार', बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

'चीन से व्यापार असंतुलन के लिए कंपनियां भी जिम्मेदार', बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

S Jaishankar On China

S Jaishankar On China

पुणे। S Jaishankar On China: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को सही सोर्सिंग एग्रीमेंट विकसित(Sourcing Agreement Developed) नहीं करने के लिए भारतीय कॉरपोरेट्स(Indian Corporates) को दोषी ठहराया है। उन्होंने चीन के साथ व्यापार असंतुलन पर चिंता जताते हुए कहा कि व्यापार असंतुलन की जिम्मेदारी व्यवसायों पर भी है। एशिया इकोनॉमिक डायलॉग(asia economic dialogue) में बोलते हुए एस जयशंकर ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर भारत पर जोर देने जैसी नीतियां लाकर अपना काम कर रही है।

व्यापार असंतुलन एक गंभीर मुद्द: विदेश मंत्री / Trade imbalance a serious issue: External Affairs Minister

चीन के साथ व्यापार असंतुलन से उत्पन्न चुनौती को बेहद गंभीर बताते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि व्यापार संतुलन को बनाने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है, बल्कि व्यवसायों की भी समान रूप से है।

उन्होंने कहा, 'भारतीय कॉरपोरेट्स द्वारा जिस तरह से एकीकरण, वेंडर सप्लाई, कंपोनेंट्स और पार्ट्स, इंग्रीडिएंट्स और इंटरमीडिएट का साथ हमें मिलना चाहिए वैसा हमें नहीं मिला।

विनिर्माण को कम करना देश के अच्छा नहीं: एस जयशंकर / Reducing manufacturing is not good for the country: S Jaishankar

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित बहुत से लोगों ने भारत को सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। इस मुद्दे पर एस जयशंकर ने चेतावनी दी कि जो लोग विनिर्माण को कम करने की बात करते हैं, वे ही वास्तव में भारत के रणनीतिक भविष्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 100 अरब डॅालर पार / India's trade deficit with China crosses $100 billion

बता दें कि भारत और चीन के बीच व्यापार 2022 में बढ़कर 135.98 अरब डॉलर के अबतक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा बढ़कर 100 अरब डॉलर के पार हो गया।

चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत-चीन व्यापार 2022 में 8.4 प्रतिशत बढ़कर 135.98 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। इससे पिछले साल यह आंकड़ा 125 अरब डॉलर था।

यह पढ़ें:

केंद्र सरकार ने कई IAS और IPS बदले; दिल्ली-चंडीगढ़ से लेके दादर-नगर हवेली तक तबादले, पूरी लिस्ट यहां देखें

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा गिरफ्तार; असम से आई पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा, सियासी बवाल शुरू