शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन CM मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा हुए आमने-सामने

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन CM मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा हुए आमने-सामने

Haryana Legislative Assembly

Haryana Legislative Assembly

डॉ स्वास्तिक शर्मा:

Haryana Legislative Assembly: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन CM मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा आमने-सामने हो गए। हुड्‌डा ने तंज कसा कि सब कुछ पोर्टल पर चल रहा है तो सरकार व मंत्रियों की क्या जरूरत है?। CM मनोहर लाल ने इस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार पोर्टल पर चल रही है। उन्हें दर्द इसलिए हो रहा है कि क्योंकि जो उन्होंने भ्रष्टाचारियों की बड़ी फौज खड़ी की थी। वह अब धीरे धीरे खत्म हो रही है। सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए और पोर्टल जारी करेगी।

हुड्‌डा को बोले खट्‌टर, आइना देखो, फिर कोई बात कहो

कौशल रोजगार निगम में भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा के दौरान सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा आमने सामने हो गए। सीएम ने हुड़्डा से कहा कि गलत बात हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हुड़्डा ने कहा कि मेरे अनुभवों से क्यों नहीं सीखते। इस पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि आइना देखो फिर कोई बात कहो। हुड्‌डा ने कहा कि हम हरियाणा के युवाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

तकनीक को स्वीकारना ही होगा : CM

सीएम ने कहा कि क्राइटेरिया के दौरान अंक तय करेंगे, ताकि अपने अपने घर बैठे अपने मार्क्स गिन लें। समय समय पर बदलाव होता रहता है। किस विभाग में कितनी पोस्टें चाहिए। अब दो बदलाव बता रहा हूं। एक तकनीक युग आ गया है। अच्छी सरकार की व्यवस्था बनानी हैं तो हमें तकनीक को स्वीकारना ही होगा। हम एक रेसिलाइजेशन कमीशन बना रहे हैं। वह यह काम करेगा कि किसी विभाग में कितनी पोस्टें हैं वह बताएगा। जहां पोस्टें ज्यादा होंगी वहां कम की जाएंगी।

CM का चैलेंज- भाई-भतीजावाद साबित करके दिखााओ

सीएम ने चैलेंज किया कि कौशल रोजगार निगम में भाई भतीजावाद से नौकरी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि सदन के 90 विधायकों चाहे वह सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के किसी के रिश्तेदार को नौकरी नहीं दी गई है। इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के तर्क से सहमत नहीं हैं। वह और अन्य कांग्रेसी विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया।

डिप्टी सीएम टूटी सड़कों पर घिरे

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला टूटी सड़कों को लेकर घिर गए। विधायक ने कहा कि टूटी सड़कें नहीं बनाई जा रही। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुछ सड़कें डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में हैं। बाकी के टेंडर लग रहे हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जो सड़कें डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में हैं, उन्हें तो तुरंत ठीक कर सकते हैं। उसके लिए टेंडर की भी जरूरत नहीं। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इनकी लिस्ट दे दें तो तुरंत काम करा दिया जाएगा। वहीं शून्यकाल के दौरान नए सरपंचों को काम कराने के वित्तीय अधिकार घटाने को लेकर भी मुद्दा गूंजा।

यह पढ़ें: