CM Flying raided
BREAKING
पंजाब में बीजेपी-अकाली दल के नेताओं की AAP में जॉइनिंग; CM भगवंत मान ने जॉइन कराई पार्टी, कांग्रेस को भी लगा झटका कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर बड़ा एक्शन; अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, CM शिंदे ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे बंगाल CM ममता बनर्जी के साथ हादसा; हेलीकॉप्टर में पांव लड़खड़ाए, धड़ाम से गिरीं, चोटिल हुईं, VIDEO आया सामने कांग्रेस को बड़ा झटका; NSUI पंजाब के उपाध्यक्ष ने AAP जॉइन की, CM भगवंत मान ने कराई जॉइनिंग, लगातार पाला बदल रहे नेता उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई; विकराल लपटों को कंट्रोल करने में पसीने छूटे, हेलीकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा

Haryana: सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा: पंचकूला के मोरनी में हो रही थी अफीम की खेती

CM Flying raided

CM Flying raided

CM Flying raided- सीएम फ्लाइंग ने सोमवार की शाम मोरनी के गांव ठंडोग बडियाल में छापा मारकर अफीम की खेती पकड़ी है। यह खेती हरियाणा रोडवेज के वक चालक द्वारा की जा रही थी। सीएम फ्लाइंग ने खेत में उगाए अफीम के करीब 1500 पौधे पकड़े है। 

मिली जानकारी अनुसार सोमवार शाम सीएम फ़्लाइंग की टीम ने मोरनी के गांव में दबिश दी।  इस दौरान टीम ने बडियाल गांव के एक खेत में अचानक पहुचंकर खेत में उगी अफीम पकड़ी।  इस दौरान टीम को मौके पर कोई नहीं मिला, लेकिन इतनी मात्रा में अफीम के पौधे देख टीम सन्न रह गई।  

अचानक हुई इस कार्रवाई से गांव वासी सहम गए। कुछ समय तक किसी को कुछ समझ नहीं आया। जिसके बाद देखते ही देखते खबर आग की तरह पुरे मोरनी खंड में फ़ैल गई। इस मामले में किसी भी अधिकारी ने कोई भी संतोषजनक जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति द्वारा खेती की जा रही थी फ़िलहाल वह मौके पर नहीं मिला। लेकिन जिस तरह से सीएम फ़्लाइंग टीम ने अचानक छापेमारी कर इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की खेती को पकड़ा है उससे यह लगता है कि यह कार्य बिना मिलीभगत के नहीं हो सकता।

 फसल देखकर यह लग रहा है कि यहा कई सालों से अफीम ही उगाई जा रही हैं। 

सीएम फ़्लाइंग इंचार्ज जय कुमार, एएसआई गुरमीत सिंह, मोरनी पुलिस चौंकी प्रभारी कमलजीत सिंह ने नारकोटिक्स टीमो को बुलाकर सैंपल भरवाये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: Chandigarh होली पर हुड़दंग मचाने वाले हो जाओ सावधान: चंडीगढ़ पुलिस ने कमर कस ली, 8 डीएसपी, 25 इंस्पैक्टर, 800 एनजीओ समेत 850 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती