Clash between students in BHU:BHU में छात्रों के बीच झड़प: बैरियर से निकलने को लेकर IIT और बिरला हॉस्टल के छात्र भिड़े, तीन घायल

BHU में छात्रों के बीच झड़प: बैरियर से निकलने को लेकर IIT और बिरला हॉस्टल के छात्र भिड़े, तीन घायल

BHU

Clash between students in BHU: IIT and Birla hostel students clashed

Clash between students in BHU: वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में रविवार रात छात्रों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई। रात 11 बजे बैरियर से निकलने को लेकर आईआईटी बीएचयू और बिरला हॉस्टल के छात्र आमने-सामने आ गए। 

शुरुआत में बहस हुई, जो धक्का-मुक्की में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। इस दौरान बिरला हॉस्टल के बाहर खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। झड़प में आईआईटी के तीन छात्र घायल हुए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची। आईआईटी के छात्र बड़ी संख्या में डायरेक्टर ऑफिस पहुंच गए। सुबह 4 बजे डायरेक्टर अमित पात्रा और भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार सिंह ने छात्रों से बातचीत की।

विवाद की जड़ कैंपस में लगाए गए बैरियर हैं। आईआईटी प्रशासन का कहना है कि यह छात्रों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। बीएचयू के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि बैरियर से आवागमन में परेशानी होती है।

घटना का विवरण देते हुए आईआईटी के छात्रों ने बताया कि वे बैरियर से निकलकर अपने कैंपस जा रहे थे। बिरला चौराहे पर कुछ छात्रों ने उन्हें रोका। एक छात्र को थप्पड़ मारे जाने के बाद स्थिति बिगड़ गई। प्रशासन ने कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी है। छात्रों को हॉस्टल में रहने की सलाह दी गई है।