CJI on Election Result 2023| MP-राजस्थान में दोबारा चुनाव, EVM में गड़बड़ी को लेकर CJI चंद्रचूड़ भड़के; PIB ने कहा- झूठ

MP-राजस्थान में दोबारा चुनाव, CJI चंद्रचूड़ भड़के; दावा- EVM में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग पर लिया एक्शन, जानिए सच्चाई क्या है?

CJI DY Chandrachud Angry MP Rajasthan Election Result 2023 EVM Update

CJI DY Chandrachud Angry MP Rajasthan Election Result 2023 EVM Update

CJI on Election Result 2023: हाल ही में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और हार-जीत का फैसला भी हो गया है यानि चुनावी रिजल्ट भी आ चुका है। पांच राज्यों में से तीन राज्यों में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। लेकिन बीजेपी की जीत के साथ EVM पर सवाल खड़े हो गए हैं। सियासत में यह हलचल है कि EVM में गड़बड़ी है और बीजेपी ने इसी के चलते जीत हासिल की है। वहीं एक ओर जहां ईवीएम पर सियासत तेज है तो वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले में एक और दावा यह किया जा रहा है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ भी EVM में गड़बड़ी पर भड़क गए हैं और चुनाव आयोग पर एक्शन लिया है। साथ ही CJI ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में दोबारा चुनाव कराने को कहा है।

हालांकि, आपको यह बता दें कि CJI डीवाई चंद्रचूड़ की तरफ ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है। आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने आ गई है। यह दावा पूरी तरह से अफवाह है और इसका खंडन भी किया जा चुका है।

दावे का पूरा मामला

दरअसल, YouTube पर SM Headlines नाम के एक चैनल पर वीडियो के रूप एक खबर चलाकर यह दावा किया। खबर बड़ी तेजी से चली और लाखों व्यूज बटोर लिए। इस खबर को देखकर लोगों में हलचल भी बढ़ी कि क्या ऐसा हुआ है? क्या सच में EVM में गड़बड़ी की गई और CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने एक्शन ले लिया है? बता दें कि, वीडियो खबर में मुख्य रूप से जो थंबनेल लगाया गया उसमें जो हेडिंग दी गई उसमें लिखा गया - 'अचानक कोर्ट ने लिया तगड़ा एक्शन, राजस्थान व एमपी में दोबारा होगा चुनाव, पकड़ाई EVM फर्जी। इसके साथ ही साथ ही लिखा था, 'अभी-अभी 20 हजार EVM फर्जी पकड़ाए परिणाम रद्द!' मतगणना के एक दिन बाद हुआ खुलासा, चुनाव आयोग पर भड़के CJI डीवाई चंद्रचूड़ लिया एक्शन... साथ में थंबनेल में CJI डीवाई चंद्रचूड़ और पीएम-मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग की तस्वीर भी लगी हुई थी।

PIB ने कहा- सब झूठ

हालांकि, अब PIB यानी प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो ने साफ कर दिया है कि यह झूठ है। PIB ने जानकारी देते हुए बताया है कि, YouTube पर SM Headlines नामक यूट्यूब चैनल के वीडियो में जो दावा किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की वजह से चुनाव आयोग पर भड़के मुख्य न्यायाधीश अब राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में दोबारा चुनाव होंगे। यह सब अफवाह है। यह फर्जी है। PIB ने सलाह दी कि, ऐसी फर्जी खबरों और वीडियोज़ को आगे शेयर करने से बचें।

CJI DY Chandrachud Angry MP Rajasthan Election Result 2023 EVM Update
CJI DY Chandrachud Angry MP Rajasthan Election Result 2023 EVM Update

 

BJP ने 3 राज्यों में कितनी सीटें जीतीं

आपको बता दें कि, 3 दिसंबर को चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनाव नतीजे जारी किए थे। जहां 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटें जीतकर बहुमत से जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर विजयी रही। जबकि राजस्थान में बीजेपी ने 199 में से 115 सीटें जीतें और सरकार बनाई। वहीं कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में 90 में से बीजेपी ने 54 सीटें जीतकर सरकार बनाई। वहीं कांग्रेस ने तेलंगाना में 64 सीटें जीतकर सरकार बनाई। जबकि, भारत राष्ट्र समिति महज 39 पर सिमट गई। जबकि मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट को 27, मिजो नेशनल फ्रंट को 10, भाजपा को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिली।