Chief Minister
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

सड़क सुरक्षा परिषद में मुख्यमंत्री ने लिए अनेक निर्णय 

CM

अर्थ प्रकाश/बोम्मा रेडड्डी

मरावती (अंन्ध्रा)। Chief Minister: ताड़ेपल्ली मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कार्यालय में सड़क सुरक्षा परिषद (आंध्र प्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद) की बैठक मैं विभिन्न निर्णय लिया गया उक्त कार्यालय में एक अपंग व्यक्ति द्वारा सड़क सुरक्षा प्रदान के लिए एक पोस्टर भी लांच किया गया इसके साथ ही राज्य में सड़क हादसों के कारणों के बारे में सीएम को जानकारी देने वाले अधिकारियों का कहना है कि 108 मेडिकल एंबुलेंस जान जोखिम में डालने वालों की जान बचाने में अहम भूमिका हैं कहा मरीजों को निर्धारित समय के भीतर अस्पतालों में भर्ती करने के लिए आवश्यक 108 ऐम्बूलेन्स प्रावधान नेक डंग से भूमिका निभाने को निर्देश दिया ।
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर संसदीय क्षेत्र में आरटीसी और सरकार के सहयोग से ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहिऐ। आर टी सी  भी इन सुविधाओं का उपयोग करने के अलावा जिसे ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए उपयोग कर सकते हैं  तथा नए जिलों की तर्ज पर हर जिले में ट्रॉमा केयर सेंटर स्थापित करने की तैयारी करने कहा वा 16 नए मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा केयर सेंटर बनाना भी चाहिए कहते हुए हर जिले में अत्याधुनिक तरीके से आपातकालीन सेवाएं भी मुहैया कराने पर विचार करने को अधिकारियों को आदेश दिया।

पुलिस को चाहिए कि वह द्बक्रशड्डस्र ऐप का उपयोग करके दुर्घटनाओं पर लाइव अपडेट प्राप्त करने के लिए उचित कदम उठाए। पीपीपी आधार पर परिवहन विभाग द्वारा 'स्वचालित एफसी परीक्षणÓ की स्थापना पर गतिविधि  सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए बीमा कवर सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं।
समीक्षा बैठक में सड़क एवं भवन मंत्री एम शंकर नारायण, सीएस डॉ समीर शर्मा, राजस्व विशेष सीएस रजत भार्गव, परिवहन मुख्य सचिव एमटी कृष्णबाबू, गृह मुख्य सचिव कुमारा विश्वजीत, कानून सचिव वी सुनीता और परिवहन आयुक्त पी सीतारमणजनेय भी मौजूद थे।