मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की
Detailed Review of the Development Plans
रूद्रपुर। Detailed Review of the Development Plans: मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने योजनाओं के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
संबंधित प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही का निर्देश
दिवेश शाशनी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायक एवं सांसद स्तर से प्राप्त योजनान्तर्गत प्रस्तावों पर तुरंत कार्यवाही करें। सभी कार्यदायी संस्थाओं से निर्धारित समय में आंगणन तैयार कर कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन सुनिश्चित किया जाए।
एमबीएडीपी और पलायन रोकथाम योजना पर जोर
उन्होंने एमबीएडीपी और मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत स्थापित इकाइयों में निर्माण कार्य पूरा कर मशीनें स्थापित करने और संचालन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण करने और सभी प्रस्तावित योजनाओं में भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
प्रधानमंत्री जनमन योजना और आवास योजनाओं की समीक्षा
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बाजपुर के 14 और गदरपुर के 6 अपूर्ण आवास शीघ्र पूरा कर तृतीय किस्त के प्रस्ताव जनपद मुख्यालय को उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे 2.0 में पात्रता परीक्षण और हटाने की प्रक्रिया भी समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मनरेगा और आजीविका गतिविधियों में पारदर्शिता
शाशनी ने कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिक सामग्री अनुपात 60:40 बनाए रखा जाए। अमृत सरोवरों पर आजीविका गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाए और जिला मुख्यालय को नियमित जानकारी दी जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आरएफ, सीआईएफ, लखपति दीदी जैसे कार्यक्रमों का क्रियान्वयन बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
लाभार्थियों तक पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सभी जनकल्याणकारी और लाभार्थी योजनाओं में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेताया कि यदि ग्राम स्तर से लेकर जनपद स्तर तक किसी भी कार्य में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
बैठक में परियोजना निर्देशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, खण्ड विकास अधिकारी असित आनंद, आतिया परवीन, शेखर जोशी, सीआर आर्या, संजय गांधी, परियोजना अर्थशास्त्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डीपीएम रीप शुभांकर झा, डीटीई सौरभ सक्सेना, विपिन राणा और विकास खण्डों के ब्लॉक मिशन मैनेजर एनआरएलएम, डीपीओ मनरेगा उपस्थित थे।