CHB canceled the allotment of two houses in Maulijagran
BREAKING
CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट... स्वाती मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर खौफनाक! दोबारा प्रेग्नेंट होने पर युवती ने बॉयफ्रेंड का लिंग काटा; बंधक बनाकर क्रूरता दिखाई, वो तड़पता-चिल्लता रहा, फिर चाकू से गोद डाला अब पतंजलि की सोन पापड़ी जांच में फेल; खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भरा था, कोर्ट ने 3 लोगों को जेल की सजा सुनाई, जुर्माना भी दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से बचें; CM केजरीवाल के BJP मुख्यालय जाने के चलते दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, पढ़िए एडवाइजरी आईसीआईसीआई बैंक को जन्म देने वाले दिग्गज बैंकर नारायणन वघुल ने ली अंतिम सांस

Chandigarh: सीएचबी ने किया मौलीजागरां के दो मकानों का अलॉटमेंट कैंसिल

CHB canceled the allotment of two houses in Maulijagran

CHB canceled the allotment of two houses in Maulijagran

CHB canceled the allotment of two houses in Maulijagran- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I मौलीजागरां में चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने मकान नंबर 1880 और 1881 का अलॉटमेंट कैंसिल कर दिया है। किशोरी लाल के पुत्र बिंदेश्वर को 29 मार्च 1993 में इसका अलॉटमेंट दिया गया था। इस अलॉटमेंट को रिहाइश के अलावा किसी अन्य पर्पज के लिये प्रयोग नहीं किया जा सकता था। इसमें बोर्ड की अप्रूवल के बगैर कोई अतिरिक्त निर्माण या बदलाव नहीं किया जा सकता था।

बोर्ड के नोटिस में आया था कि दोनों मकानों को इक्ठ्ठा कर लिया गया था। इस मकान से शराब व बियर की दुकान चलाकर शराब बेची जा रही थी। दोनों मकान को एक कर यहां छज्जा व बालकानी बना लिया गया था। इस मकान के ऊपर मोबाइल टावर भी लगाया गया था।

6 सितंबर 2022 को इस अलॉटी को शो कॉज नोटिस दिया गया था। 15 सितंबर 2022 को अरविंद कुमार सिंह को यहां चलाई जा रही शराब की दुकान बंद करने को कहा गया था। चेतावनी दी गई थी कि बोर्ड का इनफोर्समेंट विंग इसे सील कर देगा। 1 मई को इस रिहाइशी यूनिट का इंस्पेक्शन किया गया तो तमाम तरह की वायलेशन पाई गई जिसके बाद अलॉटमेंट रद्द कर दी गई।