Chandigarh PM Jan Aushadhi Kendra Raid News
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर रेड; मौके से जो मिला, उसे देख दंग रह गई ड्रग्स टीम

Chandigarh PM Jan Aushadhi Kendra Raid News

Chandigarh PM Jan Aushadhi Kendra Raid News

Chandigarh PM Jan Aushadhi Kendra Raid News: चंडीगढ़ के सेक्टर 16 जीएमएसएच में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर रेड की गई है। ड्रग्स टीम ने जब यहां छापा मारा तो वह दंग रह गई। टीम को जन औषधि केंद्र पर भारी मात्रा में महंगी अंग्रेजी दवाइयां मिलीं। जिसके बाद इन अंग्रेजी दवाइयों को टीम द्वारा तत्काल जब्त कर लिया गया। मामले में ड्रग्स टीम अब आगे की कार्रवाई कर रही है। लेकिन छापेमारी में इस तरह का मामला उजागर होने से यह साफ हो गया है कि, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की आड़ में बड़ा खेला चल रहा है। पब्लिक को लूटने की कोशिश हो रही है।

आपको बतादें कि, सस्ती जेनरिक दवाओं के लिए देश भर में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। लेकिन इनका उपयोग उल्टा किया जा रहा है। सस्ती की जगह महंगी अंग्रेजी दवाइयां बिक रही हैं। आपको यह भी बता दें कि, हाल ही में चंडीगढ़ के अंदर इस योजना के तहत पांचवां जन औषधि समारोह भी आयोजित किया गया था। जिसमें शहर के प्रशासक के सलाहकार डॉ. धर्मपाल, स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग और मेयर सहित तमाम बड़ी हस्तियों की मौजूदगी रही थी। सबके द्वारा जन औषधि केंद्र पर कम लागत वाली दवाएं उपलब्ध होने की बात की गई। मगर अब ये  क्या? यहां तो कहानी ही दूसरी नजर आ रही है.