अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग लागू करने में चंडीगढ़ यूटी व राज्यों में बेस्ट

अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग लागू करने में चंडीगढ़ यूटी व राज्यों में बेस्ट

Affordable Rental Housing

Affordable Rental Housing

चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (साजन शर्मा)। चंडीगढ़ को अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम(Affordable Rental Housing Scheme) लागू करने के लिए बेस्ट परफॉर्मिंग यूटी/स्टेट का अवार्ड मिला है। प्रशासक के एडवाइजर धर्मपाल ने राजकोट में हुए एक समारोह के दौरान केंद्रीय हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स (Central Housing and Urban Affairs) मंत्री से यह अवार्ड हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में शुरू हुई इंडियन अर्बन कॉन्क्लेव(Indian Urban Conclave) का बुधवार को उद्घाटन किया था।  चंडीगढ़ सभी राज्यों व यू टी में अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम लागू करने में काफी अग्रणी रहा है। बहुत कम व मामूली कीमत पर यहां मध्यम व निम्न श्रेणी के लोगों को रेंटल हाउस स्कीम का लाभ दे रहा है। प्रशासन ने हजारों की संख्या में लाभार्थियों को रेंटल हाउसिंग की सौगात दी है। दूसरे राज्यों व यू टी के लिए यह योजना मिसाल बनी और अब दूसरे राज्य व यूटी भी इसका अनुसरण कर इसी तरह की योजना बना कर लागू कर रहे हैं।

संबंधित ख़बरें: 

पीयू की इनेक्ट्स टीम ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया दीवाली उत्सव

त्यौहारों के सीजन के मद्देनजर फूड एंड सेफ्टी विभाग ने चलाया अभियान